भारत

जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में कल्लू पंडित को लगी गोली, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

  1. जौनपुर(अशोक मोदनवाल)कल्लू पंडित पर सुल्तान पुर जनपद में 50हजार का इनाम घोषित था व बगल के जनपद अम्बेडकर नगर में 25हजार का इनाम था व जनपद जौनपुर में भी 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
    मुठभेड़ में एस ओ जी प्रभारी श्री आदेश त्यागी के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी बाल बाल बचे एस ओ जी प्रभारी
    इस बदमाश ने आसपास के जनपदों में करीब ढाई दर्जन लूट और अन्य अपराध के मामलों में कल्लू पंडित वांछित था मुठभेड़ में उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को भी लगी है गोली जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
    सरपतहां थाना क्षेत्र में देर रात में हुई थी मुठभेड़।

बता दें कि जौनपुर पुलिस अपने होनहार एनकाउंटर कप्तान अजय साहनी के आने के बाद जंग लगी पुलिस तलवार की धार की तरह तेज़ दिख रही है
आये दिन मुठभेड़ की घटनाएं जनपद के लिए आम सी दिखाई देने लगी है।
फिलहाल कल ही जनपद के जलालपुर पुलिस ने दो लुटेरों को गोली मार दी थी कि बीती रात इस घटना ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
ए वही जौनपुर पुलिस थी जो कल थी फिलहाल इस घटना पर बातचीत में एसपी सिटी ने बताया कि कल्लू पंडित जिसके उपर ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज था जिसको पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
अभी तक की पुलिस मुठभेड़ में तीसरी मौत है। दो मौत सिंगरामऊ मुठभेड़ में हुई थी।

Back to top button
Close