क्राइमभारत

8 राज्यों से पीएफआई के 250 सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, थाने और मुंबई में की छापेमारी, 43 लोगों को लिया हिरासत में

मुंबई (महानगर संवाददाता) कल मंगलवार को एनआईए और ईडी ने संयुक्त रुप से पीएफआई के कई ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की जिसने 8 राज्यों से ढाई सौ से अधिक पीएफआई के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। जिसमे उत्तर प्रदेश से 57 लोगों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर में छापेमारी कर लोगों को हिरासत में लिया, वहीं पर महाराष्ट्र एटीएस ने पीएफआई के 43 लोगों को हिरासत में लिया, वही देश की राजधानी दिल्ली में एनआईए ने दिल्ली के शाहीन बाग में कल मंगलवार सुबह ही छापा मारकर 30 लोगों को हिरासत में ले लिया। असम के 7 जिलों में कार्रवाई के दौरान पीएफआई के 25 कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया है। वहीं गुजरात एनआईए और ईडी ने अहमदाबाद, बनासकांठा और नवसारी से 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत आठ जिलों में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है इस कार्रवाई में अभी तक 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से मोबाइल एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। एटीएस अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे है। इससे पहले एटीएस ने नांदेड़ से आरोपी मोहम्मद आबिद अली मोहम्मद महबूब अली को गिरफ्तार किया था, अभी तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने सभी आरोपियों को 3 अक्टूबर तक एटीएस के रिमांड में भेजा है। पूरे देश में हो रही पीएफआई के खिलाफ गिरफ्तारी से अब यह साफ संकेत मिलता है कि बहुत जल्द ही पीएफआई को देशभर में बैन कर दिए जाने की संभावना है।

Back to top button
Close