नोएडा( महानगर संवाददाता) कहावत है कि इश्क, प्यार -मोहब्बत जब पाकीजा हो, पवित्र हो तब प्यार करने वालों के बीच में जाति- पाती धर्म- मजहब दो देश की सीमाएं भी बंधन नहीं बन सकती है।इस कहावत को पाकिस्तान के रहने वाली सीमा गुलाम हैदर और भारत के नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा ने सच साबित करके दिखाया है। नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा तथा पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर की दोस्ती पब गेम खेलने के दौरान हुई, खेल-खेल में ही जान पहचान हुई और जान पहचान पहले दोस्ती में फिर दोनो में प्यार के परवान चढ़ने लगे।जब दोनो में प्यार का परवान चढ़ा और एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हुए तो सीमा गुलाम हैदर को गदर फिल्म याद आई चूंकि उसे पाकिस्तान से भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल सकता था इसलिए उसने अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आकर पहले नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू धार्मिक रीति रिवाज से सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा ने शादी की और उसके बाद नोएडा में आते ही उन दोनो को उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने तक का शक था ऐसे में उसकी पूरी जांच पड़ताल की गई। जांच में उसके बारे में अभी तक कोई संदिग्ध या संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। सीमा ने कहा कि पुलिस की पूछताछ के दौरान उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, उसने सब सच बताया और सच सबके सामने आया है। कोर्ट ने सीमा हैदर सचिन मीणा और उसके पिता को जमानत दे दी है। सीमा हैदर को देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दी गई है। सीमा भी कहती है कि वह सचिन के साथ ही रहना चाहती है, ग्रेटर नोएडा में ही उसका घर बसाने का इरादा है वह किसी भी सूरत में पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है। सीमा बताती है कि अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो उसे वहा मार डाला जाएगा। सीमा जमानत पर रिहा होने के बाद हाथ जोड़कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे सचिन के साथ ही भारत में रहने दिया जाए।
बता दें कि सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है और उसके 4 बच्चे भी हैं और वह अपने पाकिस्तानी पति से तलाक ले चुकी है। सीमा जमानत पर रिहा होने के बाद उसके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी उसने सचिन के साथ ही आगे जीवन गुजारने की बात कही है। सीमा करती है कि हमने नेपाल में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली थी, मैंने तो अब पूजा पाठ भी शुरू कर दिया है, अब गंगा स्नान कर सनातन मान्यताओं को पूरा करूंगी। वह कहती है कि मैं अब पाकिस्तानी नहीं बल्कि मैं हिंदुस्तानी हूं। सचिन मीणा ने तथा उसके परिवार ने सीमा गुलाम हैदर के चारो बच्चो को भी स्वीकार कर लिया है।