क्राइमभारत

प्रेमी बना जल्लाद, प्रेमिका की हत्या के बाद शरीर के किया 35 टुकड़े

लव जिहाद का शिकार हुई श्रद्धा, आफताब ने की श्रद्धा की हत्या, टुकड़ों में फेका लाश

नई दिल्ली (महानगर संवाददाता) कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्रेमी- प्रेमिका एक दूसरे के लिए जान तक देने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन जब प्यार लव जिहाद में बदलता है तो वही प्रेमी- प्रेमिका के लिए जल्लाद बन जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना नई दिल्ली में देखने को मिला है।जहा छह महीने पूर्व हुए हत्या की गुत्थी को दिल्ली पुलिस सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। देश की राजधानी दिल्ली के महरौली थाना इलाके की पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए आफताब नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है। लव जिहाद की शिकार बनी श्रद्धा मुंबई से सटे बसई की रहने वाली थी और मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करती थी जहां पर आफताब से उसकी मुलाकात हुई, मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, श्रद्धा के परिवार इस प्यार के खिलाफ थे इसलिए दोनों ने भागकर दिल्ली चले गए। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत श्रद्धा के पिता ने बसई के मानिकपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाया था। परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी लेते रहते थे लेकिन जब सोशल मीडिया पर अपडेट आना बंद हो गया तब लड़की के पिता दिल्ली पहुंचे और बेटी के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस में शिकायत की। श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के काल सेंटर में काम करती थी जहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती नजदीकी में तब्दील हो गई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे जिसके कारण उन्होंने इसका विरोध किया इसी विरोध की वजह से उनकी बेटी और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली चले गए और यहां पर छतरपुर इलाके में रहने लगे। श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी आफताब ने बताया कि श्रद्धा उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी जिसको लेकर उन दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा हुआ करता था जिसके बाद उसने मई के महीने में बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे और इन टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीद कर लाया था जिसमें श्रद्धा के शरीर के टुकड़े को रखा और करीब 18 दिन तक इन लाश के टुकड़े को ठिकाने लगाने में लगाया। आफताब इन शरीर के टुकड़ों को देर रात फेंकने के लिए जंगल में निकलता था। पुलिस श्रद्धा के हत्या के आरोपी आफताब को गिरफ्तार करने के बाद अब इस हत्या के साक्ष्य को जुटाने में जुट गई है आफताब ने जिस फ्रीज में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे थे वह बरामद कर लिया गया है। इस हत्या को जघन्य से जघन्य अपराध की श्रेणी में देखा जा रहा है और लोगों की मांग है कि इस हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।

Back to top button
Close