क्राइमभारत

मां के साथ हुए बलात्कार के 28 साल बाद बेटे ने दुष्कर्मी को पहुंचवाया जेल के सलाखों में

खटखटाया न्यायालय का दरवाजा, डीएनए टेस्ट से हुआ इंसाफ का फैसला

  1. शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (महानगर संवाददाता) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अजब इंसाफ की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर एक बलात्कार के परिणाम स्वरूप पैदा हुए बच्चे ने वारदात के 28 साल बाद अपनी मां को इंसाफ दिलाने की राह बनाई। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने विगत गुरुवार को बताया कि शिकायत के मुताबिक थाना सदर बाजार के एक मोहल्ले में अपनी बहन के घर में रहने वाली 12 वर्ष की किशोरी से वर्ष 1994 में मामुड़ी मोहल्ले में रहने वाले नकी हसन घर में घुसकर जबरन दुराचार किया था दूसरे दिन नकीहसन के भाई गुड्डू ने भी पीड़िता के घर में घुसकर उससे जबरन दुराचार किया था, पीड़िता का आरोप है कि दोनों भाई अक्सर उसे अकेला पाकर उसके घर में घुसकर उसके साथ दुराचार करते थे यह क्रम काफी दिनों तक लगातार चलता रहा, इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई, उसके बहनोई आरोपियों के यहां शिकायत करने गए तो उन लोगों ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया कि घटना के कुछ समय बाद पीड़िता के बहनोई का ट्रांसफर रामपुर जिले में हो गई और पीड़िता ने रामपुर जिले में ही 13 वर्ष की उम्र में एक पुत्र को जन्म दिया जिसे हरदोई के रहने वाले एक परिवार को दे दिया गया था। हरदोई में पल रहा पीड़िता का बेटा 27 वर्ष का युवक है। उसने अपने अभिभावक से अपने पिता के संदर्भ में जब पूछा तो उनके अभिभावकों ने उसे सारी घटना बता दी, इसके बाद उस युवक ने अपनी मां से मुलाकात की और उसके गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई परंतु वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके आदेश पर मार्च 2021 में सदर बाजार थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि क्योंकि मामला काफी पुराना था कोई गवाह भी नहीं था ऐसे में डीएनए परीक्षण कराया गया जिसमें घटना की पुष्टि हो गई। डीएनए के नमूने देने के बाद दोनों आरोपियों नकी हसन तथा गुड्डू परिवार सहित हैदरगढ़ भाग गए। पुलिस ने बताया कि सर्विलांस के जरिए उनका पता लगा लिया गया और गुड्डू के शाहजहांपुर आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आगे बताया कि गुड्डू को जेल भेज दिया गया है। जबकि उसका भाई नकी को पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Back to top button
Close