भारत में 10 करोड़ से ज्यादा बांग्लादेशी, रोहिंग्या
विश्व हिंदू परिषद की वर्षगांठ पर व्यक्त की चिंता, संगठित होंगे तो देश होगा सुरक्षित
7 लाख लोगों को कराई घर वापसी, 7हजार लड़कियों को लव जिहाद से कराया मुक्त
मुंबई (महानगर समाचार) विश्व हिंदू परिषद के वर्षगांठ पर कोपरखैराने में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बजरंग दल के कोकण प्रांत के सहसंयोजक गौतम रावरिया ने कहां देश तभी सुरक्षित रहेगा जब हम जागेंगे और संगठित होंगे, इस अवसर पर गौतम रावरिया ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हिंदूधर्म कार्य से जुड़े, गौतम रावरिया ने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद जाति,संप्रदाय क्षेत्र गरीब और अमीर के आधार पर भेदभाव नहीं करती है। सभी हिंदू एक हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में 10 करोड़ से ज्यादा बांग्लादेशी, रोहिंग्या हमारे देश में घुस आए हैं, और हम सो रहे हैं। इनकी वजह से हमारे देश की सुरक्षा भी खतरे में है, हमारे रोजगार में भी रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुस गए हैं। राष्ट्र बचेगा तो समाज और धर्म बचेगा, इसके लिए बजरंग दल काम कर रहा है। सेवा, सुरक्षा, संस्कार ही बजरंग दल का काम है। समय आ गया है कि हर कोई 24 घंटे में से 2 घंटे भगवान, देश और धर्म के लिए दे।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के माध्यम से सात लाख लोगों की घर वापसी कराई गई है, वही 7हजार लड़कियों को लव जिहाद से मुक्त कराया गया है।
हिंदू के रूप में एक साथ आने की अपील
विश्व हिंदू परिषद कोकण प्रांत मातृशक्ति संयोजिका मनीषा ताई भोईर ने कहा कि युवतियां मां साहेब राजमाता, मां जीजाऊ, लक्ष्मीबाई को आदर्श बनाकर आत्म धर्म की भावना विकसित करें ।
इस मौके पर सुरेश महाराज जाधव ने कहा कि गैर धार्मिक लोगों को धर्म का पालन करते हुए शासन करना चाहिए।ISKAN के अद्वैत चैतन्य दास ने सभी हिंदू समुदाय से जाति की परवाह किए बिना हिंदू के रूप में एक साथ आने और इस देश को मजबूत करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महास्वामी शिव रूद्रानंद महाराज विशेष अतिथि के रूप में तथा दशरथ महाराज सावंत, बजरंग दल जिला सहसंयोजक तेजस पाटिल पंडित महाराज आदि लोग उपस्थित थे।