बेटी ने दूसरे मजहब के लड़के से की शादी तो पिता और भाई ने कर दी दोनों की हत्या
मुंबई के इस ऑनर किलिंग में 3 लोग गिरफ्तार,बाप ने जुर्म किया कबूल
मुंबई, गोवंडी (महानगर समाचार)
मुंबई के गोवंडी में आनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने दूसरे मजहब के युवक के साथ लव मैरिज कर ली थी जिससे उसके घर वाले काफी नाराज थे, लड़की के पिता और भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि
विगत 14 अक्टूबर को मुंबई के गोवंडी पुलिस थाना इलाके में एक युवक का शव मिला था उसकी उम्र लगभग 22 साल की थी और उसकी हत्या की गई थी। मुंबई पुलिस के जोन 6 के डीसीपी हेमराज राजपूत ने इस हत्या की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया। पुलिस के टीमों ने पाया कि मृतक की पहचान करण रमेश चंद्र के रूप में हुई और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, इस मामले में गोवंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को रमेश चंद्र की पत्नी गुलनाज खान के पिता पर शक हुआ इसके बाद गौरा रईसुद्दीन खान (उम्र 50) से पूछताछ की गई तो पता चला कि रईसउद्दीन खान ने अपने बेटे सलमान गौरा खान और अन्य साथियों की मदद से करण रमेश चंद्र तथा बेटी गुलनाज की हत्या कर दी। मृतका गुलनाज ने एक साल पूर्व कारण रमेश चंद्र से लव मैरिज की थी,गुलनाज के परिवार वाले दूसरे मजहब के लड़के से शादी करने से काफी नाराज थे।झूठी शान में खान परिवार ने अपने बेटी और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को गौरा रइसउद्दीन खान ने बताया कि उसने अपने बेटे सलमान गौरा खान और अन्य साथियों की मदद से करण रमेश चंद्र की हत्या की और उसने अपने बेटी गुलनाज की भी हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके मर्जी के खिलाफ दूसरे मजहब के लड़के से शादी की थी। गोवंडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुदर्शन होनवाडजकर ने गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त गोरा रईसुद्दीन खान, भाई सलमान गोरा खान और उसके दोस्त कैफ नौशाद खान के रूप में की है। उन्होंने बताया कि करण का शव 14 अक्टूबर को मानखुर्द के टेलीकॉम फैक्ट्री के पास मिला था जबकि गुलनाज का शव नवी मुंबई से बरामद किया।