महाराष्ट्र

हिंदू रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज पार्क की बाउंड्री वॉल का परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक के हाथों हुआ शिलान्यास संपन्न

पार्क में संभाजी महाराज की प्रतिमा, संग्रहालय तथा खेल का मैदान भी स्थापित होगा

मुंबई( महानगर समाचार संवाददाता) हिंदू रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम, धर्म रक्षा के कार्य को यादगार बनाने के लिए एक पार्क का निर्माण किया जाएगा जिसके बाउंड्री वॉल को कल महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक के हाथों शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रताप सरनाइक ने कहा कि मीरा भयंदर शहर में छत्रपति संभाजी महाराज की स्मृति में एक भव्य पार्क बनाया जाएगा, क्योंकि यहां के नागरिकों एवं हिंदू संगठनों की ओर से ऐसी मांग लगातार की जा रही थी। आज लोगों की मांग पूरी हो रही है। यह पार्क सिर्फ विश्राम का स्थान नहीं होगा बल्कि इतिहास के गौरवशाली वीरता को याद करने का एक प्रेरणादाई स्थान होगा। हिंदू रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज पार्क की खासियत यह है कि यह 3634 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला होगा और उसकी बाउंड्री वॉल 215 मीटर लंबी होगी। इस पार्क में हिंदूरक्षक छत्रपति संभाजी महाराज की एक भव्य प्रतिमा तथा उनके सामने एक फव्वारा भी लगाया जाएगा इसके साथ ही संभाजी महाराज के सौर्य गाथा को दर्शाने वाला एक संग्रहालय भवन भी इस पार्क में स्थापित किया जाएगा। इस पार्क में शिवकालीन किलो की प्रतिकृतियां, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक खेल का मैदान, छात्रों के लिए एक खेल का मैदान तथा एक मनोरंजक खेल का मैदान भी स्थापित होगा। मंत्री सरनाईक ने इस पार्क के लिए आवश्यक भूमि जिलाधिकारी से मीरा भाईंदर महानगरपालिका को हस्तांतरित करने की पहल की और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहर में पार्क के विकास के लिए स्वीकृत 50 करोड़ की निधि में से 5 करोड रुपए की निधि स्वीकृत इस पार्क के लिए की है। मंत्री सरनाइक ने कहा कि हिंदू धर्म के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज का कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत होगा। लोगों के मन में उनके वीरतापूर्ण कार्य और धर्म की रक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मीरा भायंदर के मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा, नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Back to top button
Close