
मछली शहर (अशोक मोदनवाल) नगर के कृपाशंकर नगर में अलंकार ज्वेलर्रस सर्राफा नामक दुकान में वृहस्पति वार को रात में करीब देर सांयकाल 8बजे बंद दुकान से धुआं निकलते देख पास पड़ोस के लोगों ने दुकान मालिक विनित मोदनवाल को सूचना दी । वही दुकान में आग कैसे लगी और कितने का नुक़सान हुआ कि जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि उक्त घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान है।
डॉक्टर तेज बहादुर सेवा हास्पिटल के बगल में विनित मोदनवाल की सर्रफा की दुकान है।शाम को सात बजे दुकान बंद करने के बाद वे अपने पुरानी बाजार स्थित आवास पर चले गए।
इसी बीच दुकान में आग लगने की खबर उन्हें मिली तो परिवार के साथ और आसपास के लोगों भी पहुंचे।
वही तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया था। बगल के अस्पताल के मरीज भी घबरा कर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और भारी पुलिस बल आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हास्पिटल में रखें हुए अग्निशामक सिलेंडर से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया। परन्तु फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास से देर रात तक में आग पर काबू पाया जा सका आग पर काबू पाने से आस-पास के लोगों और हास्पिटल के लोगों ने राहत की सांस ली।इस आग में किसी के जान की क्षति नहीं हुई।