प्रो गोविंदा सीजन- 3 का ट्रॉफी अनावरण समारोह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रिस गेल तथा अंतरराष्ट्रीय अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न
प्रो गोविंद लीग में 3200 गोविंदा भाग लेंगे

मुंबई (महानगर समाचार) कल मीरा रोड (ईस्ट) के कैफे हॉलीडे रेस्टोरेंट में सभी गोविंदाओं को एक मंच पर लाने के लिए बहु प्रतीक्षित प्रो गोविंद लीग के तीसरे सीजन का शुभारंभ इस वर्ष की ट्रॉफी के अनावरण के साथ किया गया। भव्य समारोह में विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और प्रो गोविंद सीजन 3 के ब्रांड एंबेसडर क्रिस गेल, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और लीग के अध्यक्ष पुर्वेश सरनाईक के साथ-साथ बर्सिलोना (स्पेन) के विला फ्रांका से आए विश्व रिकॉर्डधारी मानव पिरामिड के अतिथि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रो गोविंदा लीग यह तीसरा सीजन 7, 8 और 9 अगस्त 2025 को वर्ली के प्रतिष्ठित डोम एसवीपी स्टेडियम में आयोजित किया गया है। यह सीजन अब तक का सबसे भव्य और रोमांचक होगा। इसमें 16 पेशेवर टीम के साथ 3200 से अधिक गोविंदा खिलाड़ी अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष कुल पुरस्कार राशि डेढ़ करोड़ रुपए रखा गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार 75 लख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 50 लख रुपए, तृतीय पुरस्कार 25 लख रुपए तथा प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 3 लाख का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर क्रिस गेल ने कहा प्रो गोविंदा लीग के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है, मैं विश्वभर में कई खेल देखे हैं लेकिन गोविंदाओं की ऊर्जा, तालमेल और सांस्कृतिक गौरव अतुलनीय है। यह लीग सिर्फ परंपराओं का उत्सव ही नहीं बल्कि यह एक ऐसा अद्वितीय खेल है जिसमें वैश्विक स्तर पर लोगों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है। इसमें ताकत, टीमवर्क, और परंपरा का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।