भारत
अतिवृष्टीसे कच्चा मकान गिरने से तीन लोगों कि दबने से मौत
- मछली शहर (अशोक मोदनवाल)16 सितम्बर 2021 को ग्राम सरायखानी तहसील मछलीशहर में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण कच्चा घर गिरने से तीन लोगों भरत लाल उनकी पत्नी गुलाबा देवी एवं उनकी बेटी साक्षी की मृत्यु हो गई थी एवं दो लोग घायल हो गए थे, पीड़ित परिवार के परिजनों से जिलाअधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी ने मिलकर उनको सांत्वना दी । प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। मृतक परिवारों के परिजनों को प्रति मृतक 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता दी जा रही है तथा पक्के आवास के लिए विकास विभाग को निर्देशित किया गया है।