भारत

केंद्र सरकार के सहयोग से होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में खुला जनपद का पहला “अटल टिंकरिंग लैब”:

नीति आयोग के माध्यम से विद्यालय को 20 लाख रुपये स्वीकृत:

 

स्कूलों में मिनी लैब खुलने की हुई शुरुवात:

मछलीशहर।(अशोक मोदनवाल)केंद्र सरकार के सहयोग से होरिलराव इंटर कालेज कुंवरपुर में जनपद का पहला “अटल टिंकरिंग लैब”का उद्घाटन राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने शुक्रवार को किया।विद्यालय को नीति आयोग के माध्यम से 20 लाख रुपये स्वीकृत हो चुका है।स्कूलों में मिनी लैब खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 6से लेकर 12 के छात्र अपने आइडिया को हकीकत में बदल सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि साइंस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिये बहुत अच्छी खबर है।अब विज्ञान के माध्यम से आसानी से रोजगार पा सकेंगे।यह सम्भव हुआ है “अटल टिंकरिंग लैब”से।बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के मकसद से नीति आयोग ने अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब खोलने का देश भर में प्रयोग शुरु किया।अब स्टूडेंट आइडिया बेस्ड विज्ञान को साकार कर सकेंगे।यह लैब थ्री डी प्रिंटिंग,आर्टीफिशियल इन्टीलिजेन्स और रोबोटिक्स के नये तकनीकों से छात्रों को रुबरु होने का अवसर देता है।अटल टिंकरिंग लैब बच्चों को 21वीं शताब्दी के जरुरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका प्रदान करेगा।विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि इसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में पहले पायदान से ही बच्चों को प्रोफेशनल और पर्सनल स्किल्स को साधने का मौका मिलेगा।केंद्र की मोदी सरकार इन्हें न्यू इंडिया के सपनों को पूरा करने के लिये सबसे बड़ा कदम मानती है।गांव के नौनिहालों की प्रतिभा निखारने का केन्द्र सरकार द्वारा अभिनव पहल है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रधान संघ मछलीशहर प्रेम बिहारी यादव एडवोकेट,जिला पंचायत सदस्य जवाहर सरोज,शशिकान्त सिंह”मुन्ना”,प्रधानाचार्य राम नयन सिंह,हरीश कुमार यादव,देवेन्द्र नाथ दीक्षित,जे पी सिंह,राजेश गुप्ता,देवेन्द्र प्रताप सिंह,गुड्डू सिंह पूर्व प्रधान आदि ने बिचार व्यक्त किया।अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक व संचालन रविन्द्र नाथ शर्मा,धर्म चंद्र गुप्ता ने किया।अन्त में प्रबंधक राम प्रताप सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
Close