भारत

‘वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया’ का राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न

नई दिल्ली(पी के अग्रवाल)देश भर के पत्रकारों के प्रमुख राष्ट्रीय संगठन ‘वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली द्वारा बुधवार 25 अगस्त को नई दिल्ली स्थित माता सुंदरी कॉलेज ऑडिटोरियम में वृहद राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से चुने गए 98 डिजिटल मीडिया पत्रकार और 48 रेडियो ब्रॉडकास्टरों को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डिजिटल मीडिया अवार्ड प्रदान किए गए। साथ ही वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की थीम ‘हम हैं देश के पत्रकार’ और दिल्ली एनसीआर के पत्रकारों की डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी भी लॉन्च की गई। आगरा से बहुउद्देशीय यूट्यूब चैनल ‘न्यूज़लाइन नेशन’ और न्यूज़ पोर्टल ‘न्यूज़लाइननेशन डॉट इन’ के संपादक प्रमोद कुमार अग्रवाल को भी इस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया।
अपने उद्बोधन में श्री बघेल ने कोरोना काल में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाना चाहिए।आज देश और दुनिया डिजिटल हो रही है। ऐसे में डिजिटल मीडिया की भूमिका दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण होती जा रही है। लेकिन इसका उपयोग सोच समझ कर और देश हित में करने की जरूरत है।
समारोह के प्रथम सत्र में डिजिटल मीडिया के विशेषज्ञों तीर्थंकर सरकार, अविनाश, आदित्य सिन्हा, संजय उपाध्याय, नरेन्द्र भंडारी और अनूप चौधरी ने वर्कशॉप में डिजिटल मीडिया से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साझा की। जबकि दूसरे सत्र में देश में पहली बार मृदला घई का मीडिया के लिए लिखा गीत ‘हम हैं इस देश के पत्रकार’ लॉन्च किया गया, जिसे मशहूर गायिका अलका याग्निक और गायक कलाकार शान ने स्वर दिया था। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर की एक मीडिया डायरेक्टरी भी लांच की गई और यूनियन के सदस्यों को इंश्योरेंस कवर भी दिया गया।
डिजिटल मीडिया अवार्ड समारोह में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह, बीजेपी विधायक अभय वर्मा, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन, रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख, दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अनीश मिश्रा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री दीपेंद्र चाहर, माता सुंदरी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ हरमीत कौर शामिल हुए। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, महामंत्री नरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, सुदीप सिंह, अशोक धवन, सुधीर सलूजा, अशोक सक्सेना, देवेंद्र भदौरिया, सुनील परिहार, प्रितपाल सिंह, लक्ष्मण इंदौरिया, ईश मलिक रोहित आदि ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Back to top button
Close