मछली शहर में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक सभा

मछली शहर (अशोक मोदनवाल)जौनपुर
कल दिनांक 23-08-2021 को दिन में 1 बजे माही पैलेस कायस्थाना नगर मछलीशहर में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,राष्ट्र के गौरव,महामानव,कालजयी व्यक्तित्व श्रद्धेय कल्याण सिंह जी के विराट व्यक्तित्व के सम्मान में एक श्रधांजलि सभा के आयोजन में संचालन करने का अवसर प्राप्त हुआ……
जिसमे बतौर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अर्चना शुक्ला(मंत्री काशी प्रान्त किसान मोर्चा)जी उपस्थित रही….
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा जी मौर्य (ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा),श्री जीवन लाल अग्रहरि(अध्यक्ष व्यापार मंडल),श्री राजकुमार पटवा(विभाग संयोजक बजरंग दल),श्री गिरीश नारायण शुक्ला(सदस्य ज़िला कार्यसमिति,भाजपा)श्री राजेश अग्रहरि(महामंत्री सर्राफा एसोसिएशन),श्री बसंत लाल जायसवाल(महामंत्री व्यापार मंडल),श्री विजय अग्रहरि (ज़िला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल)श्री भोला गुप्ता(सभासद),श्रीमती गीतांजलि जी(सभासद)श्री विजयानंद चौबे,सहित भाजपा,महिला मोर्चा, एवम बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पुराने कारसेवकों की टीम उपस्थित रही।………….
.. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चौधरी मदन मोदनवाल जी ने किया…
गौरतलब हो कि अयोध्या में जो भव्य श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर बन रहा है उसमें जो सबसे ज्यादा योगदान स्वर्गीय कल्याण सिंह का माना जाता है।