भारत

छत पर खेल रहे बच्चे 11 हजार वोल्टेज करंट के चपेट में आने से दो मासूमों की मौत

  • मछली शहर जनपद जौनपुर (अशोक मोदनवाल) मछली शहर तहसील के ग्राम सभा कोरहा में परसों 11000 वोल्टेज बिजली के तार से छत पर खेल रहे 3 मासूम बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलस गए और जिसमे भजन साहू की बेटी परी (दो वर्षीय) तथा श्याम साहू का बेटा प्रिंस (९वर्षीय) का दुखद निधन हो गया तथा एक बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई।शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करने पहुंचे मछली शहर के सांसद बी पी सरोज ने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा देते हुए मौके पर ही विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को तत्काल तार हटाने का आदेश देते हुए रोष भी प्रगट किया कि जब पांच महीने पहले एप्लिकेशन तार हटाने के लिए दिया गया था तो क्यों नही हटाया गया। विद्युत विभाग ने मृतक मासूमों के परिवार को दो दो लाख रुपए के चेक प्रदान किया।शोकाकुल परिवार से मिलने गए सांसद के साथ स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी जिसमे महामंत्री संतोष जायसवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Back to top button
Close