राजनीति

गरीब जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं भाजपा के नेता नवीन सिंह

  • मीरा रोड(महानगर समाचार) आज की वर्तमान राजनीति जहां दिनोंदिन मलिन होती जा रही है, जहां राजनीति में स्वार्थ, भाई भतीजाबाद, भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई दे रहा है, ऐसे माहौल में भी आज भी कुछ नेता राजनीति की सुचिता को बरकरार रखते हुए सदैव गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचितों के लिए न सिर्फ अपनी आवाज हमेशा बुलंद करते रहते हैं, बल्कि वह अपने क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद असहयों के लिए मसीहा बनकर सामने आते हैं। ऐसा ही एक नाम मीरा रोड ईस्ट के प्रभाग 16 के भाजपा नेता नवीन सिंह है, नवीन सिंह भाजपा में तो वैसे पदाधिकारी के रूप में एक छोटे से कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते हैं, परंतु उनकी कार्यशैली शहर के बड़े-बड़े नेताओं को उनके आगे बौना साबित कर दिया है। नवीन सिंह क्षेत्र में हमेशा सामाजिक कार्य के लिए समर्पित देखे जाते हैं। कभी वह माताओं, बहनों को साड़ी वितरित करते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के मिशन को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में सुखा और गीला कचरा के डिब्बा वितरित करते हुए दिखाई देते हैं। सामाजिक कार्यों के साथ ही साथ अपने क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के मदद करने के लिए वे सचमुच में मसीहा साबित हो रहे हैं। अभी उन्होंने रॉयल पार्क में रहने वाली रहवासी कैंसर से जूझ रही पीड़ित को नवीन सिंह ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया तथा वहीं पर रॉयल पार्क के न्यू रॉयल एनक्लेव बिल्डिंग में साईं मंदिर के निर्माण के लिए समिति के पदाधिकारी को ₹200000 का चेक प्रदान किया। ऐसे नेक कार्यों को करने वाले की जितनी सराहना की जाए वह कम है। भाजपा के नेता नवीन सिंह हमेशा अपने क्षेत्र में नवीन नवीन कार्य करते रहते हैं, परंतु नवीन सिंह उन नेताओं के लिए भी एक उदाहरण है जो नेता को सिर्फ यह पता चल जाए कि कोई जरूरतमंद उनसे कुछ सहायता के लिए आने वाला है तो उनका मोबाइल नॉट रीचेबल बताने लगता है। समाज को नवीन सिंह जैसे और नेताओं की जरूरत है जो सच्चे दिल से लोगों की मदद करें।
Back to top button
Close