राजनीतिविश्व

जर्मनी में नरेंद्र मोदी का मेगा शो, बर्लिन में नरेंद्र मोदी वंस मोर 2024 के लगे नारे

जर्मनी में नरेंद्र मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, मोदी ने भारतीयों को किया संबोधित

जर्मनी, बर्लिन (अशोक निगम) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले दिन कल सोमवार को वे जर्मनी पहुंचे जहां पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्जर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जर्मनी के चांसलर के बीच 90 मिनट तक बातचीत हुई जिसमें नरेंद्र मोदी ने रूस तथा यूक्रेन दोनों देशों से युद्ध विराम की अपील की और बातचीत के जरिए समस्या का समाधान करने की सलाह दी। नरेंद्र मोदी ने कहा युद्ध में किसी की भी जीत नहीं होती है, हम शांति के पक्षधर हैं इसलिए दोनों देशों से युद्ध न करने की अपील कर रहे हैं। जर्मनी के चांसलर के मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी का जर्मनी में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने भारत के पारंपरिक वेशभूषा तथा नृत्य के द्वारा उनका स्वागत किया। नरेंद्र मोदी जर्मनी के बर्लिन में एक मेगा शो का आयोजन हुआ जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहां कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज जर्मनी में आप सब लोगों से मिलने का मुझे मौका मिला इसके लिए आप सबका मैं आभारी हूं। मोदी ने कहा आज का भारत एक बदला हुआ भारत है, राजनैतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति यह कितनी जरूरी है आज का भारत में रहने वाला हर भारतीय इससे भली भांति परिचित है, उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशक से देश में चल रहे राजनीतिक अस्थिरता को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया है, आज भारत में नई शिक्षा नीति नए स्वास्थ्य नीति बनाई गई है,आज भारत में नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे है जिसके कारण छोटे-छोटे शहरों को एयर रूट से जोड़ा जा रहा है, भारत में आज रिकॉर्ड संख्या में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं तथा देश में 5G दस्तक दे रहा है, भारत में सबसे तेज गति का नेटवर्किंग है और दुनिया का सबसे सस्ता डेटा भी भारत में उपलब्ध कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पिछले साल रियल टाइम ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट में भारत दुनिया में अकेले 40%की भागीदारी है, आज भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की कुल मिलाकर लगभग 10,000 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है । नरेंद्र मोदी ने कांग्रेश पर तंज कसते हुए कहा कि अब देश का कोई भी प्रधानमंत्री यह नहीं कह सकता कि केंद्र से ₹1 भेजा जाता है लेकिन पहुंचता है लोगों के पास मात्र 15 पैसे उन्होंने कहा कि अब कोई भी पंजा पचासी पैसा नहीं ले सकता है। मोदी ने कहा कि अब सरकार सीधे हकदारों के खाते में पिछले 7 सालों में 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक ऑनलाइन ट्रांसफर किया है जिसको आपके जर्मनी में समझने के लिए बताऊं तो 300 बिलियन डॉलर लोगों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए। मोदी ने कहा कि आज से 8 साल पहले देश में 200 से लेकर 400 तक स्टार्टअप थे जो आज उनकी संख्या 68000 तक पहुंच चुकी है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले जहां लोगों से पूछा जाता था कि आपके लड़के क्या कर रहे हैं तो वह जवाब देते थे आईएएस और पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, आज वही युवा स्टार्टअप से जुड़कर देश के विकास में भागीदार बन रहे हैं, आज यदि आपको मिसाइल, ड्रोन, सेटेलाइट, अंतरिक्ष स्पेस जैसी किसी सेवाओं में उपलब्धि हासिल करना है तो भारत से बढ़कर कोई देश नहीं है। भारत में जो अनुपयोगी कानून बनाए गए थे उसे पिछले 5 सालों में लगभग 1500 कानून को समाप्त कर दिया गया है। मोदी ने कहा कि देश की विडंबना देखिए कि पहले 70 सालों में देश में दो संविधान थे अब एक देश एक संविधान लागू किया गया है मतलब एक संविधान को खत्म कर दिया गया है। उनका इशारा जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म करने की तरफ रहा। आज देश में वन नेशन वन राशन कार्ड हो गया है, यदि आप आज जबलपुर में हो और किसी कारण से जब आप जयपुर जा रहे हो तो वहां भी यही राशन कार्ड से आप राशन ले सकते हो। आज एक देश एक टेक्स व्यवस्था लागू की गई है, भारत आज निर्यात में 400 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ निर्यात किया है, भारत ने कोरोना काल में 150 से अधिक देशों को दवाइयां बेचकर उनकी जीवन रक्षा की, जब हमारे देश ने वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की तो हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन देकर उनकी मदद की, आज पूरी दुनिया गेहूं की पैदावार करने की समस्या से जूझ रहा है और भारत का किसान पूरे दुनिया का पेट भरने के लिए तैयार खड़ा है। मोदी ने कहा भारत में नेता और खादी का चोली दामन का साथ था परंतु दुर्भाग्यवश आजादी के बाद खादी के बहुत बुरी स्थिति आ गई थी। लेकिन जब देश आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है इस वर्ष पहली बार देश में खादी का व्यापार एक लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील किया कि भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने में आप सबकी सहयोग की जरूरत है, आज भारत की योग और आयुर्वेद की दुनिया में पूछ हो रही है और लोग इससे जुड़ रहे हैं, आज जब देश आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे समय में आने वाले 5 सालों में देशभर के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों का या तो पुनर्निर्माण या नए तालाब का निर्माण किया जाएगा। नरेंद्र मोदी जिस पोट्सडेमर प्लैट्ज हाल में लोगो को संबोधित कर रहे थे वह प्रवासी भारतीयों से खचाखच भरा था लोग भारत माता की जय, जय श्री राम नरेंद्र मोदी वंस मोर 2024 के नारे लगा रहे थे।
गौरतलब हो कि जर्मनी में 200000 लोग भारतीय वहां पर रहते हैं जिसमें से डेढ़ लाख लोग भारतीय वीजा पर तथा 50000 लोग भारत के होने के बावजूद जर्मनी के नागरिकता हासिल कर ली है। मोदी जर्मनी के बाद डेनमार्क उसके बाद फ्रांस की यात्रा करेंगे।

Back to top button
Close