औरंगाबाद रैली में राज ठाकरे का एलान, 4 मई से लाउडस्पीकर से अजान बंद नहीं हुआ तो दुगने आवाज में होगा हनुमान चालीसा
शरद पवार को हिंदू शब्द से है एलर्जी- राज ठाकरे

औरंगाबाद (अशोक निगम) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे की औरंगाबाद में 1 मई को रैली होगी कि नहीं होगी रैली को परमिशन मिलेगी कि नहीं मिलेगी यह सब शंकाओं को विराम लगाते हुए राज ठाकरे ने आज औरंगाबाद के मराठवाड़ा संस्कृति मंडल मैदान पर अपनी ऐतिहासिक रैली करके यह दिखा दिया कि राज ठाकरे जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं। आज औरंगाबाद में जिसे राज ठाकरे ने संभाजी नगर के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग या जो समाज इतिहास को भूल जाते हैं उनका भूगोल गड़बड़ हो जाता है और आज यही महाराष्ट्र में हो रहा है। महाराष्ट्र के इतिहास में कितना अत्याचार हुए यह किसी से छुपा नहीं है । राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की धरती साहू और शिवाजी की धरती है, लोगों में स्वाभिमान जगाना हमें छत्रपति शिवाजी महाराज ने सिखाया है। मेरे दादा प्रबोधनकार ठाकरे एक प्रोगेसिव व्यक्ति थे उन्होंने महाराष्ट्र में सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव की शुरुआत की। आज औरंगाबाद की रैली में अपने 1 घंटे के भाषण में राज ठाकरे ने एनसीपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि जब से एनसीपी आई है तब से महाराष्ट्र में जाती पाती का जहर फैला, हमें कभी भी जात पात नहीं सिखाया गया और ना ही हम जाति देख कर किसी के घर पर जाते हैं। आज पूरे महाराष्ट्र में जाति की राजनीत की जा रही है। राज ठाकरे ने शरद पवार को नास्तिक बताते हुए कहा कि उन्हें हिंदू शब्द से एलर्जी है। शरद पवार कहते हैं कि महाराष्ट्र की धरती साहू और शिवाजी की धरती है और मैं भी कहता हूं जी हां महाराष्ट्र की धरती साहू और शिवाजी की धरती है। राज ठाकरे ने कहा कि हमने दो रैली में दो बार भाषण दिया लोगों को मिर्ची लग गई, अब तो हम पूरे महाराष्ट्र के हर जिले में रैली करेंगे। राज ठाकरे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा अचानक नहीं है इससे पहले भी हम इस मुद्दे पर आवाज उठा चुके हैं, उन्होंने आगे कहा कि जब उत्तर प्रदेश से लाउडस्पीकर उतर सकता है तो फिर महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर क्यों नहीं उतर सकता है, उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद दंगा कराना नहीं है यदि आप लाउडस्पीकर से अजान करेंगे तो हम दुगनी आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा करूंगा। ठाकरे ने आगे कहा कि सड़क पर आप आकर नमाज पढ़ रहे हो यह अधिकार आपको किसने दिया है? राज ठाकरे ने कहां कि 3 तारीख को मुस्लिम भाइयों का ईद है मैं उसमें कोई खलल नहीं डालना चाहता हु लेकिन 4 तारीख से यदि मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान हुआ तो हम दुगनी आवाज में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, उन्होंने पूरे देश के लोगों से अपील की कि लाउडस्पीकर उतरना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यदि लोगों की बातों से नहीं समझ आती है तो फिर अपना ताकत भी दिखाया जाएगा। राज ठाकरे ने सीधे महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र की आबरू लुटा दी गई है आज जो महाराष्ट्र दिख रहा है क्या वहीं महाराष्ट्र हैं। आज मनसे की रैली में जबरदस्त भीड़ दिखाई दी पूरा मैदान खचाखच भरा था मैदान के बाहर भी हजारों लोग खड़े थे। आज की रैली में राज ठाकरे का हिंदुत्व के विचारधारा पर चलने और हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे के नक्शे कदम पर चलने की एक तरह से ऐलान था। लाउडस्पीकर के मुद्दे पर राज ठाकरे आज भी कायम है और आगामी 4 मई को लाउडस्पीकर द्वारा अजान के बदले मनसे सुप्रीमो क्या रुख अपनाते हैं यह तो 4 तारीख को ही पता चलेगा अब देखना है कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की तरह कोई समाधान निकालेगी या इस मुद्दे को यूं ही गरमाया जाता रहेगा।