आस्था

धनतेरस पर तीन ग्रहों की युति देगा समृद्धि

  1. मछलीशहर। कार्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी को धनतरेस का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व पंच दिवसीय महापर्व दीपावली का प्रथम पर्व है। इस वर्ष इस पर्व का सुखद संयोग 2 नवंबर मंगलवार को मिलेगा। ज्योतिष एवं तंत्र आचार्य डॉ शैलेश मोदनवाल के अनुसार ग्रहों के विशेष गोचर के कारण इस वर्ष का धनतेरस पर्व विशेष लाभकारी होगा। इस दिन भोग एवं ऐश्वर्य का प्रदाता शुक्र की राशि तुला में सूर्य, मंगल और बुध ग्रह गोचर करेंगे। बुध को ज्योतिष विज्ञान में व्यापार और बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है। बुध और मंगल मिलकर एक धन योग का निर्माण करते हैं, वहीं सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। इस योग को राजयोग की श्रेणी में भी रखा गया है। वहीं यह योग तुला राशि में बन रहा है, जो व्यापार की कारक राशि मानी जाती है। मंगल-बुध की युति को व्यापार के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए कारोबारी इस दिन निवेश करके या नयी योजनाओं को लागू करके आने वाले समय में आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। धनतेरस के दिन भौम प्रदोष व्रत भी होगा इसलिए इस दिन भगवान शिव की आराधना व रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा अर्चना से सर्वतोमुखी लाभ होगा। इस दिन हनुमान चालीसा व शिवमानस पूजा का पाठ करके एक घी का दीपक शिवलिंग के सामने व एक हनुमान जी के सामने अवश्य जलाएं।
Back to top button
Close