देश को अपशब्द कहने वाले आरोपी को दीवानी कचहरी में वकीलों ने पीटा।
(दीवानी न्यायालय में पेशी के दौरान हुई घटना पुलिस को आरोपी को वकीलों से छुड़ाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत)
जौनपुर (अशोक मोदनवाल) मछली शहर के एक युवक मोहम्मद नसीम निवासी मुहल्ला शादीकगंज ने।देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था। पुलिस वृहस्पति वार को न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आई थी।
जैसे ही अधिवक्ताओं को पता चला कि यह वही है जो देश को गाली दी थी। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस किसी तरह से छुड़ाया। वही आरोपी ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।
कोर्ट ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया।
मछली शहर नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद नसीम ने देश के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था बुधवार को उसका विडियो वायरल हो गया विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के राजेश उमर वैश्य, गिरीश उमर वैश्य,रवि पटवा,रवि उमर वैश्य, जया नंद चौबे, और अन्य लोगों ने मछली शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
वृहस्पति वार को सुबह ही आरोपी का माफीनामे का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशी के लिए न्यायलय लेकर पहुंची। जहां अधिवक्ताओं के आक्रोश से आरोपी को बचाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह से पुलिस अधिवक्ताओं के भीड़ से छुड़ाकर पुलिसकर्मी कोर्ट में ले गये।
बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए सूचना पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई।
आरोपी ने कान पकड़ कर हाथ जोड़कर कर क्षमा याचना की। अब ऐसा गलती नहीं होगी।