महाराष्ट्र

जौनपुर:दो मंजिला मकान हुआ धरासाई मासूम सहित पांच लोग मरे, आधा दर्जन हुए घायल*

 

जौनपुर(मोदनवाल)बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रौजा अर्जन में धरासाई हुआ दो मंजिला मकान ,घायल हुए आधा दर्जन लोग ,
मोहल्ला रौजा अर्जन में कमरूद्दीन व जमालुद्दीन राज मिस्त्री का दो मंजिला जर्जर पुराना मकान एकाएक आज रात 11 बजे हुआ धरासाही ,मकान गिरने के पीछे का कारण नहीं चल पा रहा है पता,आधा दर्जन से अधिक लोग थे मकान में। स्थानीय लोगों ने व जिला प्रशासन ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल जहां घायलों का चल रहा है इलाज। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने हटाया मलवा अब तक मासूम सहित 5 लोगों की मौत। जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का लिया जायजा, दर्जनों सरकारी एंबुलेंस लगातार घायलों को पहुंचाती रही जिला अस्पताल। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी।

Back to top button
Close