राजनीति

मछली शहर मोदनवाल समाज ने प्रतापगढ़ के सांसद श्री संगम लाल गुप्ता के उपर हमले की घोर निन्दा की।

मछली शहर (अशोक मोदनवाल) नगर मछली शहर मंगल बाजार में श्री शंकर भगवान सेवा समिति के कार्यालय पर मोदनवाल समाज की बैठक हुई जिसमें प्रतापगढ़ के सांसद श्री संगम लाल गुप्ता के उपर हमले पर रोष जताया और शासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।
बैठक में मोदनवाल समाज के तरफ से एक ज्ञापन तहसील मुख्यालय पर श्री मान तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर। मोदनवाल समाज के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री हरि शंकर लाल चौधरी मोदनवाल,श्री अरविन्द कुमार मोदनवाल,श्री लालचंद मोदनवाल,श्री रितेश मोदनवाल,श्री मनोज कुमार मोदनवाल,श्री चौधरी मदनलाल मोदनवाल, एवं समस्त मोदनवाल समाज तहसील पर उपस्थित रहे।

Back to top button
Close