प्रताप सरनाइक फाउंडेशन, विहंग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल 2025 में शान के शानदार गीतों से हुआ भव्य शुभारंभ
आर्ट फेस्टिवल में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक 101 गीर गायों को किसानों को करेंगे दान

भयंदर (महानगर समाचार) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भायंदर (पूर्व) के स्वर्गीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे मैदान पर चार दिवसीय प्रताप सरनाइक फाउंडेशन विहंग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल 2025 का पहले ही दिन शानदार हुआ शुभारंभ जिसमें सभी धर्म व प्रांत के लोगों ने रैली निकाली। संस्कृति आर्ट फेस्टिवल में पहले दिन प्रसिद्ध गायक शान के शानदार गीतों से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। आज 13 तारीख को तारक मेहता के उल्टा चश्मा से मशहूर हुए शैलेश लोढ़ा का कार्यक्रम आयोजित होगा। तीसरे दिन मराठी कलाकारों द्वारा फोक के नाम से अपना कला का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीरा भयंदर के विकास के लिए जो निधि दी है उसे रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया है। अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति की भव्य रूप से मंदिर सजाया गया है यहां पर राम मंदिर का दर्शन किया जा सकता है। प्रसिद्ध चित्रकार द्वारा यहां पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। बच्चों के लिए भी मनोरंजन का आकर्षक उचित व्यवस्था की गई है। मराठवाड़ा में विगत दिनो आए भीषण बाढ़ से किसानों के खेत खलिहान और उनके पशु मवेशियों का भारी नुकसान हुआ था। प्रताप सर सरनाइक ने कहा कि चूंकि मैं धाराशिव का पालक मंत्री भी हूं इस नाते उनकी गंभीर हालत को मैंने अपने आंखों से देखा है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने मदद की है परंतु फिर भी उनकी भरपाई नुकसान की तुलना में नहीं की जा सकती है। जिन किसानों का गोधन का नुकसान हुआ है उनको परिवहन मंत्री 14 तारीख को शाम को 101 गीर गायों का किसानों को दान करेंगे। गाय दान करने से पूर्व प्रताप सरनाइक गायों की पूजा करेंगे। विहंग आर्ट फेस्टिवल 2025 में उमड़
रही भारी भीड़ को देखते हुए यहां पर आने वाले लोगों को मिनी भारत का दर्शन हो रहा हैं।






