16 जुलाई से होम्योपैथिक डॉक्टर राज्यभर में करेंगे आमरण उपोषण

मुंबई (महानगर समाचार )शताब्दी के सबसे भयंकर महामारी में होम्योपैथिक डॉक्टर ने कोरोना मरीजों की जान बचाई उसे कोई भी अनदेखा नहीं कर सकता है। और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में एलोपैथिक डॉक्टर नहीं है वहां पर होम्योपैथिक डॉक्टर अपनी सेवाएं देकर बहुत बड़ी मानव सेवा कर रहे हैं। महाराष्ट्र के जिन होम्योपैथिक डॉक्टरों ने होम्योपैथिक कोर्स के बाद एक वर्ष का मॉडर्न फार्मोकोलॉजी का कोर्स किया है उन डॉक्टरों को अंग्रेजी दवाई लिखने के लिए महाराष्ट्र के महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने 15 जुलाई 2025 से रजिस्ट्रेशन करने का अहम निर्णय लिया था परंतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जो एक प्राइवेट संस्था है महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के इस फैसले का विरोध किया है। जिसके कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रजिस्ट्रेशन फिलहाल दो माह के लिए रोक दिया है तथा एक समिति का गठन किया है। महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में महाराष्ट्र के एक से सवा लाख डॉक्टरों ने तीव्र विरोध करने का निश्चय किया है। इसी क्रम में शिवसेना डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉक्टर पलांडे एमबीइंपा के अध्यक्ष हेतल गाला सर,ट्रस्टी सुदेश कुमार धारस्कर, सेक्रेटरी मीनाक्षी सेठ, माजी प्रेसिडेंट कनक तेली, डॉक्टर विद्या सालुंके, आईएमओ के हेड डॉक्टर अल्ताफ, जितेंद्र इंगले,मनसे सेल के सेक्रेटरी दिनेश पाटील, सहित कई अन्य सेल के डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के कैबिनेट परिवहन मिनिस्टर प्रताप सरनाइक से मुलाकात करके उन्हें सरकार के फैसले की जानकारी दी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने होम्योपैथिक डॉक्टरों के साथ हो रहे सौतेलेपन के व्यवहार के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन डॉक्टरों को दिया है। इसी मुद्दे को लेकर वाशी में एक होम्योपैथिक डॉक्टरों का बैठक आयोजित किया गया जिसमें राज्यभर के प्रमुख होम्योपैथिक डॉक्टर के प्रतिनिधि शामिल हुए और इस बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि सरकार 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन चालू नहीं करती है तो 16 जुलाई यानी कल से आमरण उपोषण होम्योपैथिक डॉक्टर करेंगे।
आमरण उपोषण डॉक्टर बाहुबली शाह, डॉक्टर अरुण भस्मे,डॉक्टर यस टी गोसावी अध्यक्ष हिमपम, डॉक्टर बालासाहेब पवार, डॉ विजय पवार, डॉ संतोष अवचार, डॉक्टर शिवदास भोंसले के साथ अन्य डॉक्टर आमरण उपोषण पर बैठेंगे।