बीएसयूपी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को मकान की चाबी जल्द सौंपी जाएगी – मंत्री प्रताप सरनाइक
मनपा अधिकारियों के मिली भगत से फर्जी लाभार्थियों के खिलाफ मामला होगा दर्ज, जल्द जाएंगे जेल
मीरा भयंदर (महानगर समाचार संवाददाता) मीरा भयंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जनता नगर बस्ती में बीएसयूपी (शहरी गरीबों के लिए मूलभूत सेवाएं) योजना के पात्र लाभार्थियों को जल्द ही घर मिलने का उनका सपना होगा पूरा।
गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से लंबित इस योजना को लेकर नागरिकों में भारी असंतोष व्याप्त था इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री तथा धाराशिव जिले के पालकमंत्री प्रताप इंदिराबाई बाबूराव सरनाइक ने महानगरपालिका और शहरी विकास विभाग को स्पष्ट संदेश सभी तकनीकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने तथा पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द घरों की चाबियां सौंपने का निर्देश दिए ।सरनाइक ने कहा कि हमें यह भी पता चला है कि इस योजना के तहत मनपा के अधिकारियों की मिली भगत से कुछ फ्लैट फर्जी लाभार्थियों के नाम आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे बोगस लाभार्थियों के विरुद्ध मीरा भयंदर बसई विरार पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) को भी निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ जांच करने और उनके विरुद्ध मामला दर्ज किए जाते। सही पात्र की सूची प्राप्त करने के लिए एक महीने के भीतर बायोमेट्रिक सर्वेक्षण पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रताप सरसरनाइक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता मीरा भयंदर के आवास समस्या का समाधान ढूंढना है। इसके लिए यह जरूरी है कि पात्र नागरिकों को योजना के तहत सुरक्षित और स्थाई घर मिले।हम जल्द ही लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपेंगे और उनके सपनों को साकार करेंगे।