महाराष्ट्रराजनीति

पत्रकारों को अब सिडको का घर मिलना हुआ आसान

पत्रकार पात्रता प्रमाण- पत्र की शर्तों में दी गई ढील

मुंबई (महानगर संवाददाता) राज्य में नवगठित एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार ने पत्रकारों को सिडको में घर मिलने के रास्ते को आसान बना दिया है। जिसके तहत अब पत्रकारों को सिडको में घर मिलना आसान होगा। ज्ञात हो कि पहले पत्रकारों को सिडको की आवास योजनाओं में पत्रकार सिडको के घरों के लिए आवेदन करने के लिए राज्य के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय द्वारा पत्रकारों को पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य किया गया था। लेकिन अब शिंदे सरकार बनते ही इस शर्त में ढील दी गई है जिसके तहत अब सिडको महामंडल द्वारा ही पत्रकारों के पात्रता का निर्धारण किया जाएगा। राज्य सरकार के इस निर्णय से पत्रकारों को नवी मुंबई में सिडको का घर मिलने का रास्ता आसान हो गया है। गौरतलब हो कि सिडको द्वारा लगातार सभी तबके के लोगों को आवास योजनाओं के माध्यम से सस्ते और किफायती आवास प्रदान किया जा रहा है। साथ ही आवास योजनाओं में पत्रकारों के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के लिए घर आरक्षित किया जाता है। इससे पहले पत्रकार सिडको के फ्लैट के लिए आवेदन करते समय पत्रकारों को महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक था, लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगता था इसलिए उन पत्रकारों को फ्लैट के आवंटन में विलंब होता था जो पात्रता प्रमाण पत्र जमा करने में असमर्थ थे। शिंदे सरकार ने अब पत्रकारों को सिडको में घर मिलने का रास्ता आसान बना दिया है।

Back to top button
Close