क्राइममहाराष्ट्र

मुंबई में नवजात शिशुओं को बेचने के रैकेट का पर्दाफाश, एक फर्जी डॉक्टर सहित 6 महिला गिरफ्तार

गैंग बेऔलाद दंपतियों को रकम लेकर बेच देते थे बच्चे

मुंबई (महानगर समाचार) मुंबई के गोवंडी में ट्राम्बे पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर सहित 6 महिलाओं को गिरफ्तार करके नवजात शिशुओं को बेचने के गैंग का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक फर्जी महिला डॉक्टर सायरा बानो गोवंडी के रफीक नगर इलाके में अवैध रूप से रहमानी नामक क्लिनिक चलाती थी और गैर कानूनी तरीके से यही से नवजात शिशुओं का बेचने का रैकेट चलता था और गैर कानूनी तरीके से महिलाओं और लड़कियों का गर्भपात भी यहां किया जाता था।
यह गिरोह उन माता-पिता को अपना शिकार बनाता था जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपने बच्चों की परवरिश करने में असमर्थ हैं, ऐसे लोगों के नवजात शिशुओं को लड़की का ₹5 लाख और लड़के को इससे अधिक दामों में बेऔलाद दंपतियों को गोद लेने के नाम पर बेच देते थे। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने गैंग के लोगों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और बेऔलाद माता-पिता बनकर फर्जी डॉक्टर सायरा बानो के पास गए बानो ने उन्हें 5 से 6 दिन के बच्चे लेने का सुझाव दिया और बताया कि एक लड़की के लिए₹5लाख और यदि लड़का चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अधिक रकम चुकानी होगी। पुलिस ने सभी आवश्यक साक्ष्य और रैकेट में शामिल लोगों की एक सूची बनाने के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार किया है जो अपने नवजात शिशु को बेचने के लिए तैयार थी और वह भी इस तस्करी का हिस्सा है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी जूलिया लॉरेंस फर्नांडिस, गैरोबी उस्मान शेख, शबाना शेख, गुल भाषा मतीन शेख, सायरा बानो शेख रीना नितिन चवहाड़ के रूप में की है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि जूलिया गर्भवती महिलाओं को सायरा बानो के पास डिलीवरी के लिए भेजती थी फिर पेरेंट्स को इमोशनल ब्लैकमेल करके या लालच देकर बच्चों की तस्करी करती थी। जूलिया वर्ली की रहने वाली है और एक फाउंडेशन नॉन प्रॉफिट एडॉप्शन प्लेसमेंट एजेंसी भी चलती है। पुलिस के मुताबिक जूलिया के विरुद्ध इससे पूर्व मानखुर्द, कल्याण स्थित महात्मा फुले चौक पुलिस, वडाला टी टी और अन्य पुलिस स्टेशनों में इसी तरह का चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज है। पुलिस उपायुक्त जोन 6 के हेमराज राजपूत ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इस गैंग ने कितने और बच्चों की तस्करी की है और उसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं यह जांच अभी की जा रही है।

Back to top button
Close