ऑटोमोबाइलमहाराष्ट्र

ट्रैफिक पुलिस को वाहनों की चाबियां लेने का कोई अधिकार नहीं

वाहनों से चाबियां लेने के मामले में न्यायालय ने ट्रैफिक पुलिस को लताड़ा

मुंबई (महानगर संवाददाता) शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक विभाग की स्थापना की गई है। इसके लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है। शहर में तैनात ट्रैफिक पुलिस के कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमे लाइसेंस चेक करने और यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस वाहनों की चाबियां अपने कब्जे में ले लेते हैं और जुर्माना भरने के लिए उन्हें ट्रैफिक पुलिस थाने आने के लिए मजबूर करते हैं। ऐसे ही एक मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट में ट्रैफिक पुलिस को लताड़ते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों की चाबियां लेने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें जुर्माना भरने के लिए ट्रैफिक पुलिस थाने में आने के लिए भी मजबूर नहीं किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि मुंबई के सेशन कोर्ट ने 6 साल पूर्व कोलाबा में सड़क पर सिग्नल के पास एक युवक सागर पाठक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था, ट्रैफिक पुलिस को आता देख युवक ने तुरंत हेलमेट पहन लिया।ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में संबंधित युवक से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की, ट्रैफिक पुलिस का आरोप था कि युवक ने उस समय ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के साथ मारपीट की थी। कांस्टेबल की शिकायत पर सागर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 तथा 332 के तहत मामला दर्ज किया गया था तथा उसे 25 मई 2017 को गिरफ्तार भी किया गया था। इस घटना का मामला सत्र न्यायालय में पिछले 6 वर्षों से चल रहा था।
सेशन कोर्ट ने पुख्ता सबूतों के अभाव में संबंधित युवक को बरी कर दिया पर कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना वसूलने के तरीके पर निशाना साधा और सत्र न्यायालय ने जुर्माना वसूली में गड़बड़ी पाई और कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली बाइक की चाबी लेने का ट्रैफिक पुलिस को कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा कि दोपहिया वाहन चालक को ड्राइविंग लाइसेंस देने के बाद जुर्माना वसूलने के लिए थाने आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। सेशन कोर्ट के इस फैसले के बाद ट्रैफिक पुलिस को सही तरीके से यातायात के जो नियम बनाए गए हैं उन्हें पालन करवाना चाहिए और शहर के जागरूक नागरिकों को भी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

Back to top button
Close