खेलमहाराष्ट्र

रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मिनिथान 2022 का सफल आयोजन संपन्न

मुंबई, (अशोक निगम, महानगर संवाददाता) मुंबई में रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 23 वा मिनीथान का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें मुंबई, थाने, नवी मुंबई के कई स्कूलों के 13000 छात्रों ने इसमें भाग लिया। देशभर में स्कूली छात्रों के लिए आयोजित होने वाले सबसे बड़े मिनीथान में से संभवत एक रायन मिनीथान इंटरनेशनल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा देश के 12 शहरों में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। रायन मिनीथान 2022 को सेंट लॉरेंस हाई स्कूल बोरीवली मुंबई से रयान इंटरनेशनल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक सुश्री सोनल पिंटो ने कई सम्मानित अतिथियों के साथ हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया। U-12,U-14और U-16 आयु वर्ग के छात्रों ने इस मिनीथान में शिक्षकों, स्काउट्स और आरएसपी छात्रों की निरंतर मानव श्रृंखला के साथ ढाई किलोमीटर के मार्ग को उत्साह पूर्वक पूरा करते हुए इसमें भाग लिया। विभिन्न आयु वर्ग के रियान मिनीथान 2022 के विजेताओं को खेल के क्षेत्र से लेकर शिक्षा तथा मीडिया से लेकर मनोरंजन तक बड़ी संख्या में छात्रों अभिभावकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में एक आकर्षक सम्मान समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। रायन क्रिस्चियन स्कूल बोरीवली (वेस्ट) ने 2022 रायन मिनीथान मुंबई डिविजन चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की। सेंट जोसेफ हाई स्कूल न्यू पनवेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और सेंट जेवियर हाई स्कूल नयागांव ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष छह धावको को भी उपलब्धि प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनल पिंटू ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि हमारे देश के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए रयान इंटरनेशनल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा इस तरह के मिनीथान का आयोजन किया जाता है। हमारे देश के युवाओं के लिए इस तरह के एक मेगा कार्यक्रम के आयोजन में रायन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की अग्रणी पहल के लिए सभी अतिथियों और माता पिता तथा अभिभावकों ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की।

Back to top button
Close