क्राइममहाराष्ट्र

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

उपमुख्यमंत्री, गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डीजीपी,खुफिया विभाग को धमकी देने वालों की जांच का दिया आदेश

मुंबई (महानगर संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, खुफिया एजेंसियों को मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को आत्मघाती विस्फोट से उड़ाने की साजिश रची गई है, इसके बाद से मुंबई पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री का पदभार संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही साथ महाराष्ट्र के डीजीपी तथा खुफिया विभाग को धमकी देने वाले का स्रोत का पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो कि एक महीने पूर्व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था।
खुफिया विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को आत्मघाती विस्फोट के जरिए हत्या करने की साजिश रची जा रही है।एक महीने पूर्वी एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मंत्रालय के उनके ऑफिस में आया था इसके अलावा उनके कार्यालय में फोन पर भी इस तरह की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे को अभी तक तीन बार जान से मारने की धमकी प्राप्त हो चुकी है। एक बार नक्सलियों ने भी उन्हें मारने की साजिश रची थी जब वे आषाढी एकादशी के समय पंढरपुर के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने राज्य की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन तेज करने की बात कही थी। इसके अलावा पीएफआई के खिलाफ भी राज्य में इस समय कार्यवाही तेज हैं और बहुत से लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एकनाथ शिंदे को मिली धमकी को इस एंगल से भी जांच एजेंसियां जांच कर रही है कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की मिली धमकी का संबंध कहीं पीएफआई पर प्रतिबंध और गिरफ्तारी करने से तो नहीं है। मुख्यमंत्री के आवास और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब देखना है कि जांच एजेंसियां कितनी जल्दी धमकी देने वालों का पता लगा कर उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद करेगी।

Back to top button
Close