क्राइममहाराष्ट्र

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

धमकी देने वाला लखनऊ का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी

मुंबई (महानगर संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई के सांताक्रूज पुलिस ने मनविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। वह लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है और कैटरीना कैफ का फैन है। विक्की कौशल ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ धमकी देने की शिकायत कराई थी। आरोपी उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के द्वारा धमकियां दे रहा था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) 354(D) और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने ट्रैप लगाकर 25 वर्षीय मनविंदर सिंह को गिरफ्तार किया। वह 12वीं पास तथा अभिनेता बनने के लिए लखनऊ से मुंबई आया था। वह सांताक्रुज समेत अलग-अलग स्थानों पर रह चुका है। फिलहाल उसके पास कोई नौकरी नहीं है, और लखनऊ में रहने वाले उसके परिवार के पैसों पर वह गुजारा कर रहा था। वह पिछले कई महीनों से कैटरीना कैफ का पीछा भी कर रहा था। वह कैटरीना के प्यार में पागल है। कैटरीना को अपनी पत्नी बताने वाले इस शख्स ने कैटरीना संग अपनी शादी की वीडियो को भी शेयर किया हुआ है। कैटरीना के साथ अलग-अलग इवेंट में पोज करते हुए भी फोटो की प्रोफाइल सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Back to top button
Close