नवनीत राणा की गिरफ्तारी मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, भायखला जेल के अधीक्षक दिल्ली तलब
लोकसभा की संसदीय समिति के समक्ष 15 जून को पेश होने का निर्देश
नई दिल्ली (महानगर संवाददाता) सांसद नवनीत राना की गिरफ्तारी मामले में लोकसभा की संसदीय समिति ने संज्ञान लेते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, भायखला जेल के अधीक्षक यशवंत भानुदास को आगामी 15 जून को संसदीय समिति के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि इन लोगों की समिति के सामने सुनवाई दोपहर 12:30 बजे की जाएगी। ज्ञात हो कि सांसद नवनीत राना मुंबई के भायखला जेल से रिहा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी कि जेल में उनसे बुरा बर्ताव किया गया। राणा की गिरफ्तारी का मामला पिछले कई दिनों से देश में चर्चा का विषय बना हुआ था। नवनीत राणा को हनुमान चालीसा विवाद में जब गिरफ्तार किया गया तो अमरावती से सांसद राणा ने आरोप लगाया था कि थाने में उनसे बुरा बर्ताव किया गया, उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया, क्योंकि मैं पिछड़ी जाति की हूं। हालांकि इस संबंध में मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने थाने में नवनीत राना और उनके विधायक पति रवि राणा का चाय पीते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था और कहा था कि पुलिस स्टेशन में उनके साथ अच्छा बर्ताव किया गया था। विगत सोमवार को नवनीत राणा ने संसदीय समिति और लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सांसद नवनीत राना ने बताया था कि उन्हें हिरासत के दिनों में गर्दन में दर्द हो रहा था और इस सूचना के बावजूद पुलिस ने जेल में राणा को उचित इलाज नहीं दिया तथा
जेल प्रशासन ने जानबूझकर राणा को फर्श पर बैठने और सोने के लिए मजबूर किया जिसके कारण उनकी परेशानी और बढ़ गई। नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि पुलिस ने अस्पताल में भर्ती होने के उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया था। अब इस मामले में लोकसभा संसदीय समिति के समक्ष उपरोक्त तीनों लोग आगामी 15 जून को अपना पक्ष रख सकेंगे तभी सत्य क्या है? इसकी सही जानकारी देश के सामने आ आएगी।