महाराष्ट्रराजनीति

मुजफ्फर हुसैन के रोजा इफ्तार पार्टी में दिखाई दी गंगा -जमुनी तहजीब का अनोखा नजारा

रोजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हुए शामिल

मीरारोड(अशोक निगम) कल पूरे देश भर में रमजान की अंतिम जुम्मा अलविदा की नमाज पूरे देश भर में शांति पूर्वक माहौल में मनाया गया,वही मुंबई से सटे मीरा रोड में एन एच स्कूल ग्राउंड में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुजफ्फर हुसैन ने शाम को एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में रोजेदारों के साथ इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस रोजा इफ्तार पार्टी की खासियत यह रही कि इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख,ईसाई सहित सभी धर्मों के लोगो के अलावा पुलिस प्रशासन, मनपा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह रोजा इफ्तार पार्टी पिछले 40 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, पहले मुजफ्फर हुसैन के वालिद ने इसे शुरू किया था जो आज भी बदस्तूर मुजफ्फर हुसैन के जानिब से यह जारी है। इस रोजा इफ्तार पार्टी में मुजफ्फर हुसैन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो माहौल पूरे देश में किसी के तरफ से क्रिएट किया गया था जो बड़ा कन्फ्यूजन भरा माहौल था जो पुलिस प्रशासन ने और राज्य सरकार ने बड़ी संजीदगी से इसे लेते हुए जो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का बाकायदा गाइडलाइन है वह हर धर्मो के लिए लागू है और उसमें जो डिसिबल प्वाइंट निर्धारित किया गया है उसे सब लोगों को मानना चाहिए। मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि हम आप मीडिया के माध्यम से लोगों से और सभी मस्जिद के ट्रस्टियों से अपील करना चाहता हु कि किसी की नमाज से किसी की प्रार्थना से किसी की इबादत से यदि किसी दूसरे को तकलीफ पहुंचती है तो वह इबादत कबूल नही होती,उन्होंने आगे कहा कि मीरा रोड के जामा मस्जिद अल शम्स में जुमा के लिए दो जमात में नमाज तथा ईद के दिन तीन जमात में नमाज पौने सात बजे पहली,पौने आठ बजे दूसरी,पौने नौ बजे तीसरी जमात को नमाज पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुजफ्फर हुसैन ने लोगों से अपील किया कि वह नमाज सड़क पर गटर पर ना पड़े अपने मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज अदा करें। रमजान का महीना एक पवित्र महीना होता है जहां पर लोग एक दूसरे के शिकवे शिकायत, गलती के लिए एक दूसरे से माफी मांगता है और प्यार भाईचारे के साथ गले मिलता है और एक दूसरे की सलामती के लिए दुआ मांगता है।
गौरतलब हो कि मुजफ्फर हुसैन द्वारा मीरा रोड के जामा मस्जिद अल शम्स से जो शुरुआत की है वह देश के लिए आने वाले वक्त में एक नजीर साबित होगा और सभी धर्मों के लोगों को इसी नजीर का पालन करना चाहिए ऐसी लोगों से उम्मीद की जा रही है।

Back to top button
Close