राजनीति

पत्रकारों ने रोजा इफ्तार पार्टी में पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल

कलम के सिपाहियो ने रोजा इफ्तार के मौके पर दिया भाईचारे का संदेश

भयंदर ( अशोक निगम) इन दिनों पूरे देश में नकाब अजान हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर मंदिर मस्जिद का विवाद गरमाया हुआ है ऐसे माहौल में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा भयंदर महानगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों ने मनपा पत्रकार कक्ष में एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कल 26 अप्रैल को शाम 7 बजे आयोजित किया ,इस रोजा इफ्तार पार्टी की खासियत यह रही कि सभी धर्मो के पत्रकारों ने आपस में मिलकर इसे आयोजित किया था।मनपा पत्रकार कक्ष में इस रोजा इफ्तार के मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रगट किए।नवभारत के वरिष्ट पत्रकार अनिल चौहान ने कहा कि सही मायने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन का दायित्व मेरा है और होली पर आयोजन की जिम्मेदारी मुस्लिम पत्रकार भाइयों की है।वरिष्ठ पत्रकार लिमए ने कहां कि आज का रोजा इफ्तार पार्टी जो आयोजित हुआ है यह आगे भी होता रहे ऐसी मेरी दिली इच्छा है। न्यूज़ 18 के के वरिष्ठ पत्रकार राजा मयाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि हम लोगों ने आज जो मिलजुल कर यह रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है अब इसे जारी रखा जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार बसंत माने ने रोजा इफ्तार पार्टी में जिस तरह सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर यह आयोजन किया है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। वरिष्ठ पत्रकार शशि शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज के परिवेश में जब एक दूसरे के बीच में राजनीतिक लोग दूरी पैदा करना चाहते हैं ऐसे समय में हम पत्रकारों का कर्तव्य है कि उस दूरी को मिटाने के लिए ऐसा आयोजन हमेशा होता रहना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र वानखेड़े ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहां की रोजा इफ्तार और समय-समय पर जो भी तीज त्यौहार एक दूसरे के आए हम लोगों को इसी प्रकार मिलजुल कर मनाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अशोक निगम ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज जब राजनीतिक लोग मंदिर मस्जिद अजान हनुमान चालीसा के मुद्दे उठाकर एक दूसरे के बीच में खाई पैदा कर रहे हैं ऐसे समय में हम कलम के सिपाहियों का कर्तव्य बनता है कि राजनीतिज्ञों के मंसूबे को ध्वस्त करते हुए अपनी कलम के द्वारा एकता की मिसाल कायम करनी चाहिए जो आज मीरा भयंदर पत्रकार कक्ष में एकता दिखाई दी इसका संदेश पूरे देश में जाना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार विनय महाजन ने इस रोजा इफ्तार पार्टी में शेरो शायरी सुनाकर लोगो के अंदर उत्साह पैदा कर दिया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में अजीम तंबोली ने रोजा इफ्तार पार्टी पर सभी पत्रकार भाइयों को धन्यवाद दिया। पत्रकार साबिर शेख ने कल के रोजा इफ्तार पार्टी में सभी पत्रकार भाइयों का दिल्ली मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर पत्रकार केतन बारिया, विनय दुबे,व्यास कुमार रावल,सूरज प्रकाश, सुभाष पांडे, सचिन दुबे, अजय यादव, अवधेश राय, अजय तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार खेडेकर, मोइन सय्यद,नामदेव काशिद,विजय मोरे,रोहित सुवर्णा  ,प्रेम शंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने इसमें शिरकत करके आपसी भाईचारे का परिचय दिया।

Back to top button
Close