आस्था
ज्योतिष में उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ.शैलेश को मिला इंडो अमेरिकन इकोनिक अवार्ड
मछ्लीशहर।अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष संगठन ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फैडरेशन’, यूएसए द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. शैलेश मोदनवाल को इंडो अमेरिकन इकोनिक अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हे ज्योतिष में प्रशंसनीय कार्य के लिए दिया गया है।
डॉ. मोदनवाल ने वाराणसी के ज्योतिष संस्थान से ज्योतिष विद्या विशारद, ज्योतिष शिरोमणि,ज्योतिष रत्न सागर व तंत्राचार्य का प्रशिक्षण लिया है। वे ज्योतिष और तंत्र विद्या में कार्य कर रहे हैं। डॉ. मोदनवाल को इंडो अमेरिकन इकोनिक अवार्ड मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवनलाल अग्रहरि, चौधरी हरिशंकर लाल मोदनवाल, मदनलाल मोदनवाल, राजेश अग्रहरि ,पं. मुरारी श्याम पांडेय व्यास व महेन्द्र जायसवाल आदि लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. मोदनवाल को बधाई दिया है।