महाराष्ट्र

आईपीएस सदानंद दाते एनआईए के महानिदेशक नियुक्त

26/ 11 के रियल हीरो एटीएस प्रमुख से NIA के प्रमुख बने सदानंद दाते

मुंबई (महानगर समाचार) 26/ 11 के रियल हीरो महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सदानंद दाते को NAI महानिदेशक के पद पर 31 दिसंबर 2026 तक उनकी सेवानिवृत्ति तक के लिए मंजूरी दे दी गई है। वह वर्तमान में एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता का स्थान लेंगे जो 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं।
आईपीएस अधिकारी डॉक्टर सदानंद दाते को बेहद साफ सुथरी छवि वाले एक ईमानदार अधिकारी के रूप में उन्हें जाना जाता है। दाते उन अधिकारियों में से एक है जिन्होंने मुंबई में 26/ 11 के आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से लोहा लिया था, यह उनकी बहादुरी और सूझबूझ का ही नतीजा था कि कामा और एल्बल्स अस्पताल में कई महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाने से आतंकवादियों से बचाया था। उनकी इस वीरता के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया। विगत 26 मार्च के आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 31 दिसंबर 2026 तक के लिए NIA के महानिदेशक के रूप में दाते की नियुक्ति को मंजूरी दी जा रही है। डॉक्टर दाते NIA के महानिदेशक नियुक्त होने पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक रुटीन ट्रांसफर है। हम जिस तरह अपनी सेवा देते आए हैं उसे आगे भी जारी रखेंगे। मेरे अब तक के करियर में 26/ 11 का आतंकी हमला कभी ना भूलने वाला क्षण है वह बेहद तनाव के क्षण थे उस समय जो भी मेरी क्षमता और बुद्धि कौशल के अनुरूप मैंने अपनी सेवाएं दी थी आगे भी जो कार्य मिला है एक मौका और चुनौती के तौर पर उसे में स्वीकार करता हूं।

Back to top button
Close