महाराष्ट्र

कंप्यूटर गेम की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का गाजियाबाद से मुंब्रा तक का कनेक्शन आया सामने

हिंदू बच्चों को मुस्लिम बनाने का तथा उन्हें कलमा पढ़ने के लिए किया जाता था मजबूर

मुंबई (महानगर संवाददाता) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन कंप्यूटर गेम की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है, जहां कुछ छोटे-छोटे बच्चों को मुस्लिम बनाने का रहस्य उजागर होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहनवाज खान की तलाश ठाणे जिले के मुंब्रा आकर कर रही है। हालांकि मुख्य आरोपी अपने परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गेमिंग एप पर धर्मांतरण का मामला सामने आया था, जहां पर हिंदू एवं जैन धर्म के स्कूली बच्चे इस्लाम कबूल कर नमाज पढ़ने लगे थे। बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद खान का लोकेशन मुंबई से सटे ठाणे जिले के मुंब्रा में मिलने के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस उसे ढूंढते हुए मुंब्रा पहुंच गई। गाजियाबाद पुलिस की जांच में पता चला है कि यहां के बैंक खातों में देश भर के कई हिस्सों से रुपए जमा हुए थे। उसके बैंक खाते की 200 पेज की ट्रांजैक्शन की डिटेल पुलिस इकट्ठा कर रही है।
ठाणे जिले के मुद्रा देवरीपाड़ा स्थित साजिया इमारत की पहली मंजिल पर परिवार के साथ रहने वाला बद्दू उर्फ शाहनवाज मकसूद खान ने फर्जी यूजर आईडी बनाकर उसकी मदद से एक गेम लांच किया। इस गेम में हारने वाले हिंदू बच्चों पर कलमा पढ़ने के लिए दबाव बनाकर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता था। उनसे कहा जाता था कि इस्लाम कबूल करने पर वह गेम में नहीं हारेगा। गाजियाबाद में मामला सामने आने के बाद शाहनवाज को ढूंढने के लिए पुलिस मुंब्रा पहुंच गई। पड़ोसियों ने बताया कि शाहनवाज हर्बल शैंपू का व्यवसाय करता है और यहां वह तीन भाई एवं मां के साथ रह रहा था। परंतु एक सप्ताह पूर्व ही उसके घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। गाजियाबाद पुलिस मुंब्रा एवम आसपास के इलाकों में शाहनवाज की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस मामले में पाकिस्तानी एंगल आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैै।     कोो

Back to top button
Close