हिंदी भाषा भवन के बाद केरल और खिश्ती समाज भवन की उठी मांग
समाज भवन के नाम पर मीरा भाईंदर में राजनीति गरमाई
भाईंदर (महानगर संवाददाता) जैसे जैसे मीरा भाईंदर महानगर पालिका का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां अपने अपने मुद्दे को भुलाने की कोशिश अब शुरू कर चुकी है। पिछले कुछ दिनों में मीरा भाईंदर में विभिन्न समाज के लोगों के भवन का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का बहुत से लोगों ने स्वागत किया तो वही बहुत से लोगों ने इसका यह कह कर विरोध किया कि यह समाज के बांटने वाली राजनीति की जा रही है। अब समाज के अन्य वर्गों के लोग खासकर यहां के भूमि पुत्रों ने अपने समाज के लिए भवन की मांग उठाई है।कल भाईंदर पश्चिम के सदानंद होटल में खिस्ती समाज भवन की मांग के संदर्भ में एक पत्रकार परिषद का आयोजन समाज सेविका फ्रीडा दीपक मोरेस ने किया जिसमे उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने विगत 6 दिसंबर 2022 को एक ज्ञापन पत्र मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को सौंपा है जिसमें उन्होंने अपने समाज के लिए भवन बनाने की मांग की है। समाज सेविका फ्रीडा मोरिस भाईंदर के उत्तन की रहवासी है। उन्होंने ईस्ट इंडियन ईसाई समाज के लिए एक भवन की मांग करते हुए कहा कि हम किसी दूसरे समाज के जो भवन बन रहे है उसका वे विरोध ना करते हुए सिर्फ उनकी मांग है कि जब अन्य समाज के लोगो का भवन बन सकता है तो फिर उनके समाज का भवन क्यों नही होना चाहिए।इसी मांग को लेकर फ्रीडा दीपक मोरिस ने शहर के मुख्य अभियंता दीपक खांबित से भी मुलाकात कर अपने समाज के लिए भवन बनाने की मांग की।इसी प्रकार समाज सेवक सजी आई पी भी केरल भवन की मांग करते हुए कहा कि मीरा भाईंदर में केरल राज्य के लोग बड़ी संख्या में रहते है उनके लिए भी एक भवन बनाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार पूर्व नगर सेवक आसिफ गुलाब शेख ने भी मुस्लिम भवन बनाने की मांग की है।मैथिली समाज के लोगो ने भी मैथिली भवन बनाने की मांग की है।इस संदर्भ में मैथिली प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आमोद झा ने बताया कि उनके समाज ने भी मैथिली भवन की मांग की है इसके बारे में विधायक प्रताप सरनाईक ने आश्वासन भी दिया है। वहीं पर इस शहर में उत्तर भारतीय भवन की मांग एक लंबे अरसे से की जा रही है और यहां के निर्दलीय विधायक गीता जैन ने उत्तर भारतीय समाज से वादा भी किया था कि वह उत्तर भारतीय भवन बनवाएंगी परतु अभी तक वह सिर्फ वायदा ही नजर आया। लेकिन वही पर उत्तर भारतीय संघ ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मीरा भयंदर में उत्तर भारतीय भवन के निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है जिस पर उपमुख्यमंत्री ने उत्तर भारतीय संघ को जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। पिछले कुछ दिनों में मराठा भवन, वारकरी भवन, हिंदी भाषा भवन का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां लोगो को रिझाने के लिए समाज भवन बनाने की मांग किया है। और आने वाले दिनों में इस प्रकार की अन्य भवन बनाने की मांग उठ सकती है।