अंधजन मंडल मुंबई द्वारा आगामी 15 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन

मुंबई (महानगर संवाददाता) अंधजन मंडल मुंबई द्वारा आगामी 15 अक्टूबर 2022 को सफेद छड़ी दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज स्थानक मुंबई में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी अंधजन मंडल के सदस्यों से अनुरोध है कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर वैद्यकीय सलाह लेकर स्वैच्छिक रक्तदान करें और समाज को एक संदेश दें कि हम अंधजन लोग सिर्फ समाज से लेना ही नहीं जानते बल्कि समाज को देने में भी विश्वास रखते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अमृत महोत्सव वर्ष के कार्यक्रम की श्रृंखला में अभी तक युवा महोत्सव (रेसीबंध) तुंगारेश्वर भ्रमण, कैंसर चेक अप, काव्य पाठ प्रतियोगिता, ऑनलाइन गीत गायन प्रतियोगिता, ऑनलाइन वक्तृत्व प्रतियोगिता, ऑनलाइन और रास गरबा का आप लोगों ने आनंद उठाया है।अब इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए संस्था अमृत महोत्सव वर्ष में आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष में कम से कम 75 बैग रक्त संकलन दृष्टिहीन भाई बहनों द्वारा किया जाए ऐसा हमारा और संस्था का उद्देश्य है। रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी दिया जाएगा तथा सरकारी कर्मचारी जो रक्तदान करेंगे उन्हें एक सी एल यानी विशेष अवकाश देने का प्रावधान किया गया है। अधिक जानकारी के लिए
विजय गुर्जर
मोबाइल नंबर 9823 975952
तथा केतकी शाह
9821 40641 से संपर्क कर सकते हैं।