आस्थामहाराष्ट्र

बंगा सघा का सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह 1 से 5 अक्टूबर तक भव्य आयोजन

इस बार कलकत्ता के प्रसिद्ध मंदिर की अलौकिक झांकी का मंडप बनाया गया है।

भयंदर (महानगर संवाददाता) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगा संघा का सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक भव्य रुप से मनाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष
मोंटू जालूई, महासचिव
किंकर अधिकारी तथा कोषाध्यक्ष संदीप दास ने एक संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि बंगा संघा का इस वर्ष 40 वां वार्षिक श्री श्री दुर्गा पूजा समारोह दुर्गाबाड़ी, काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग, आरएनपी पार्क, भयंदर (पूर्व) ठाणे में होगा। इस भव्य समारोह के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को बनाने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध मूर्तिकार
रविशंकर दास के द्वारा बनाया जा रहा है। इस बार मंडप की कलाकृति कोलकाता के प्रसिद्ध भव्य मंदिर की अलौकिक झांकी का रूप दिया जा रहा है। इस विशाल मंदिर के मंडप सहदेव की टीम द्वारा बनाई जा रही है। 60 फुट ऊंचे मंडप का भव्य मंदिर और इसमें मां दुर्गा जी आकर्षण दरबार लगाया जाएगा। समारोह के अवसर पर प्रतिदिन मां दुर्गा की भव्य आरती तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया है। बंगा संघा के उपाध्यक्ष रथिन दत्ता के अनुसार बड़ी संख्या में भक्तजन इस पूजा में दर्शन करने के लिए आते हैं ।और इसकी तैयारी में दुर्गा पूजा कमेटी 2022 के अध्यक्ष समीर दास, महासचिव तारकनाथ माझी व कोषाध्यक्ष निमाई घोष एवं पूरी कमेटी इसके आयोजन में लगी हुई है। कोलकाता से विशेष बैंड जिसे (धाती कहते हैं) का आयोजन किया गया है। इस दुर्गा पूजा समारोह में कई प्रकार के भव्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इस दुर्गा पूजा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मीरा भयंदर ब्रांच द्वारा ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस ड्राइव का भी आयोजन किया गया है। एवं मीरा भयंदर महानगर पालिका आरोग्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया है। बंगा संघा के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का लाभ लेने के लिए सभी श्रद्धालु इसमें संस्था की तरफ से विशेष रूप से आमंत्रित है।

Back to top button
Close