गुजरात एमडी ड्रग का मास्टरमाइंड निकला यूपी के जौनपुर का
1026 करोड़ रुपए का एमडी ड्रग जब्त किया मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल ने
मुंबई (महानगर संवाददाता) गुजरात के भरूच स्थित अंकलेश्वर में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने 1026 करोड़ रुपए का एमडी ड्रग्स जब्त किया है, उसका मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से इनका मास्टरमाइंड 52 वर्षीय प्रेम प्रकाश पारसनाथ सिंह कथित रूप से सम्मिलित है। प्रेम प्रकाश उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के रहने वाला है। वह जौनपुर के कर्रा कॉलेज (डोभी) से बीएससी एवं मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल करने के बाद मुंबई आया, वह परिचितों के जरिए केमिकल बेचने का व्यापार चालू किया। एंटी नारकोटिक्स सेल के मुताबिक प्रेम प्रकाश सिंह के केमिकल बेचने के दौरान उससे एक केमिकल की मांग सबसे अधिक होने लगी जब उसने उस केमिकल के बारे में जानकारी हासिल की तो उसे पता चला कि उससे एमडी ड्रग्स बनाया जाता है। जिसकी कीमत करोड़ों में होती है, यहीं से प्रेम प्रकाश सिंह रातो रात करोड़पति बनने के चक्कर में एमडी ड्रग्स बनाने लगा। प्रेम प्रकाश अपने परिवार के साथ पालघर जिले के नालासोपारा में रहता था। यहां पर कर्मचारियों के विरोध के कारण वह गुजरात चला गया जहां पहले केमिकल का मिश्रण करने वाली अमरनाथ की एक फैक्ट्री के मैनेजर से मिलकर एमडी ड्रग बनाने लगा। एमडी ड्रग बनाने में इस फैक्ट्री के कर्मचारियों को अधिक दुर्गंध आने से परेशानी होने पर उन्होंने अपने मालिक से जब इसकी शिकायत की तो फैक्ट्री मालिक ने प्रेम प्रकाश को केमिकल मिश्रित कर देने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेम प्रकाश सिंह गुजरात के भरूच स्थित अंकलेश्वर चला गया वहां उसकी आगरा के गिरिराज दीक्षित से मुलाकात हुई। प्रेम प्रकाश गिरिराज दीक्षित के साथ मिलकर अंकलेश्वर में एमडी ड्रग्स बनाने लगा, उसने अपने बेटी के नाम से केमिकल बेचने की कंपनी बनाई थी, उसने कंपनी के नाम पर नालासोपारा में एक गोदाम लिया था, वह अंकलेश्वर से एमडी ड्रग लेकर अपने गोदाम में रखवाया करता था और यहीं से सप्लाई करता था। एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे के अनुसार एमडी ड्रग बनाने का पर्दाफाश तब हुआ जब विगत 29 मार्च 2022 को एंटी नारकोटिक्स सेल के वर्ली यूनिट ने शिवाजी नगर से एमडी ड्रग्स की खेप पकड़ी। इस कार्रवाई में साढ़े चार करोड़ रुपए का एमडी ड्रग्स जप्त किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनसे जब गहन पूछताछ की गई तो उससे प्रेम प्रकाश का सुराग मिला। नारकोटिक्स सेल ने विगत 3 अगस्त 2022 को प्रेम प्रकाश को नालासोपारा से गिरफ्तार किया और उसके गोदाम से 1403 करोड़ रुपए मूल्य का 701 किलोग्राम में मेफोड्रेन एमडी ड्रग जब्त किया। जब नारकोटिक्स सेल ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की तो गुजरात के भरूच स्थित अंकलेश्वर के एमडी बनाने के फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। वहां से 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1026 करोड़ बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त विवेक फसलकर, पुलिस सहआयुक्त (गुन्हे) डॉ सुरेश बारके, अप्पर पुलिस आयुक्त ((गुन्हे) वीरेश प्रभु, पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री साबलराम आगवाने, एंटी नारकोटिक्स सेल मुंबई के मार्गदर्शन में वर्ली यूनिट के प्रभारी पुलिस निरीक्षक संदीप काले, आजाद मैदान पुलिस के प्रभारी राजेंद्र दहिफले, वर्ली यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष सालुंखे, बांद्रा यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश भोए, वर्ली यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कदम, पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र सावंत, पुलिस उपनिरीक्षक शैलेश देसाई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से इन आरोपियों को गिरफ्तार कर इतनी बड़ी एमडी ड्रग को जब्त किया गया। इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कदम कर रहे हैं।