महाराष्ट्र

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भयंदर का भव्य झंडारोहण संपन्न

झंडारोहण के मुख्य अतिथि रही पुलिस भरोसा सेल के इंचार्ज तेजश्री शिंदे

भयंदर (महानगर संवाददाता) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव आज पूरे देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी परिपेक्ष में मुंबई से सटे मीरा भयंदर में जर्नलिस्ट फाउंडेशन ऑफ मीरा भयंदर के मुख्यालय भायंदर पश्चिम जोशी निकेतन पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस भरोसा सेल के इंचार्ज तेजश्री शिंदे तथा अतिथि उद्योगपति मनु भाई पटेल रहे। झंडारोहण तथा राष्ट्रगान के पश्चात भरोसा सेल के इंचार्ज तेजश्री शिंदे के विगत दिनों देश से बाहर पीड़ित लड़कियों को सकुशल भारत लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी जिनकी चर्चा पूरे देश भर में रही। आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर तेजश्री शिंदे को जर्नलिस्ट्स फाउंडेशन आफ़ मीरा भयंदर ने उन्हे शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अतिथि उद्योगपति मनुभाई पटेल को भी संस्था ने शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के झंडारोहण कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अशोक निगम, उपाध्यक्ष राजा मयाल, सह सचिव शशि शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेम आर यादव, सक्रिय सदस्य केतन बारिया, विजय व्यास, खुशाल ठाकुर अजय तिवारी, रोहित ठाकुर, प्रभात मिटना, आलोक कुमार, प्रेम शंकर शर्मा, अवधेश राय, गणेश राठौर, प्रसाद अमोल करेलकर,समाज सेविका भावना तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी इस समय उपस्थित थे। पूरा परिसर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। जर्नलिस्ट फाउंडेशन आप मीरा भयंदर का यह प्रथम वर्ष का झंडारोहण कार्यक्रम बेहद सफल रहा।

Back to top button
Close