महाराष्ट्रराजनीति

आदित्य ठाकरे का दावा जल्द गिरेगी शिंदे सरकार

आदित्य ठाकरे ने कहा गद्दारों को सवाल पूछने का हक नहीं

मुंबई (महानगर संवाददाता) शिवसेना के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि राज्य में गठित शिंदे- फडणवीस की सरकार जल्द गिरेगी। आदित्य ठाकरे बागियों पर हमला करते हुए कहा कि यदि कोई शिवसैनिक सवाल करता है तो वे इसका जवाब देंगे, लेकिन पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों के सवाल पूछने का कोई हक नहीं है। शिवसेना से जब से बागी विधायकों ने सरकार बनाई है, तभी से शिवसेना ” शिव संवाद यात्रा” का आयोजन कर रही है। इसी के तहत आदित्य ठाकरे अपनी पार्टी को बचाने के लिए लगातार यात्रा कर रहे हैं। इसी क्रम में कल शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय यात्रा के तहत वे नाशिक जिले के मनमाड पहुंचे थे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ नहीं बल्कि राज्य की जनता के साथ विश्वासघात है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बागियों में हिम्मत नहीं थी इसलिए उन्होंने राज्य से बाहर जाकर आपने मिशन को अंजाम दिया। आदित्य ने एक बार फिर बागियों को चुनाव लड़ने की चुनौती दी।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीमारी की वजह से कुछ लोगों से मिलने में असमर्थ जरूर थे लेकिन एक सीएम के तौर पर उन्होंने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि बागियों ने उनके पिता की बीमारी का फायदा उठाकर उसमें बगावत का मौका ढूंढ लिया। आदित्य ने कहा कि विधायकों के लिए हम लोगों ने सब कुछ किया, कुछ लोगों के पास काबिलियत नहीं थी फिर भी मौका दिया गया।

Back to top button
Close