मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय फोन टैपिंग मामले में किया गिरफ्तार।
मुंबई,(महानगर संवाददाता) मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को कल मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया, यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) फोन टैपिंग से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। इसके अलावा कई मामलों में उन्हें आरोपी बनाया गया है। कल गिरफ्तारी से पहले सोमवार को सीबीआई ने संजय पांडे से पूछताछ की थी। सीबीआई ने संजय पांडे से परमवीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए 100 करोड़ की वसूली मामले में पूछताछ की, जबकि ईडी ने उनसे जुड़े उनकी कंपनी घोटाले के मामले में पूछताछ की।
गौरतलब हो कि संजय पांडे ने 2001 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ था, इसके बावजूद उन्होंने एक आईटी ऑडिट कंपनी शुरू की थी इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिर से पुलिस सेवा ज्वाइन की और अपने बेटे को कंपनी का डायरेक्टर बना दिया। 2010 से 2015 के बीच Isec सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के फर्म को एनएसई के सर्वर और सिस्टम सिक्योरिटी से जुड़ा कांटेक्ट दिया गया, इसी मामले में मनी लेंडिंग किए जाने के आरोप में ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी। ईडी उनसे यह पूछताछ पीएमएलए कानून के तहत कर रही है। सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय दोनों विभागों द्वारा संजय पांडे से पूछताछ की जा रही थी जहां सीबीआई 100 करोड़ों की वसूली मामले में संजय पांडे के साथ ही परमवीर सिंह से भी पूछताछ कर रही है। परमवीर सिंह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं उन्होंने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल मुंबई के रेस्टोरेंट और बार से 100 करोड़ रुपए की वसूली के लिए कर रहे थे। परमवीर सिंह का यह भी आरोप था कि जांच में ढिलाई बरतने के लिए संजय पांडे ने दबाव डाला था।