विधायक प्रताप सरनाईक को मिली मुंबई पुलिस से क्लीन चिट, अब ईडी की भूमिका का है इंतजार
टॉप सिक्योरिटी घोटाले के मामले में मुंबई पुलिस ने अदालत में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

मुंबई (अशोक निगम) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाईक को बड़ी राहत मिली है। टॉप सिक्योरिटी घोटाले के मामले में मुंबई पुलिस ने अदालत में एक क्लोजर रिपोर्ट पेश की है जिसमें विधायक प्रताप सरनाईक को क्लीन चिट दी गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा क्लीन चिट देने के बाद अब सभी की निगाहें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ लगी हुई है कि क्या (ईडी) से भी प्रताप सरनाईक को मनी लांड्रिंग के मामले में क्लीन चिट मिलेगी? टॉप सिक्योरिटी घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जो क्लोजर रिपोर्ट न्यायालय में पेश किया है उसमें कहा गया है कि विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ आरोप को साबित करने के लिए पर्याप्त साथ नहीं है।
इस मामले में टॉप सिक्योरिटी के पूर्व निदेशक अमित चंदोले और शशिधरण ने अदालत में पुलिस हिरासत के खिलाफ दोष से बरी होने के लिए याचिका दाखिल किया है। ईडी की हिरासत में चल रहे अमित चंदोले शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के करीबी माने जाते हैं।