राजनीति

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के बन सकते हैं नए प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

लंदन(महानगर संवाददाता ) जिस प्रकार महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के लगभग 50 विधायकों ने बगावत कर दी थी और अंततः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बने कुछ इसी तर्ज पर ब्रिटेन के संसद में इन दिनों हालात दिखाई दे रहे हैं, ब्रिटेन की जॉनसन सरकार के 50 सांसदों ने इस्तीफा देने की धमकी के बीच बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। पहले खबर यह थी कि अपने ही चार शीर्ष मंत्रियों के इस्तीफे और अपने ही सांसदों द्वारा विद्रोह के बावजूद बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की सत्ता न छोड़ने पर अड़े हुए थे। वहीं पर 50 से अधिक मंत्रियों ने 48 घंटे से भी कम समय में सरकार छोड़ दी है। सभी ने यह कहते हुए जानसन का साथ छोड़ा है कि वह कई घोटालों के बाद पीएम बनने के लायक नहीं है। प्राप्त समाचार के अनुसार जानसन को 50 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने के लिए कहने के बाद बोरिस जॉनसन ने हार मान ली।और इस्तीफा दे दिया।वही दूसरी ओर अभी यह स्पष्ट भी नहीं था कि क्या वह पद पर बने रहेंगे या नहीं, इस बीच कंजरवेटिव पार्टी ने एक नया नेता चुन भी लिया जो उनकी जगह लेगा। ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने जॉनसन के इस्तीफे के बाद बयान जारी किया है और कहा कि वह देश के लिए अच्छी खबर है कि बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि दो दिनों से जॉनसन पर उनकी पार्टी के नेता और मंत्री ही उनको इस्तीफा देने के लिए दबाव बना रहे थे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री के बनने की रेस में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनमें शीर्ष पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक बताए जा रहे हैं। जो विगत पांच जुलाई को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से उन्होंने बगावत के रूप में इस्तीफा दिया था। 45 वर्षीय ऋषि सुनक ने उस समय इतिहास रच दिया था जब बोरिस जॉनसन ने फरवरी 20 20 में उन्हें वित्त मंत्री बनाया था। ऋषि सुनक कोरोना काल में ब्रिटेन के इंडस्ट्री को अच्छी तरह से संभाला और ब्रिटेन में कोरोना के रोकथाम के लिए काफी आर्थिक मदद भी की थी। ऋषि सुनक जहां बोरिस जॉनसन के पसंद के व्यक्ति माने जाते हैं वहीं पर अपने पार्टी के भी यह लोकप्रिय नेता के रूप में काफी चर्चित है। इन्हें गोल्डन ब्वॉय के रूप में भी जाना जाता है। ऋषि सुनक भारत के इंफोसिस सॉफ्टवेयर के मालिक नारायण मूर्ति के रिश्तेदार है। ऋषि सुनक अपनी पूरी पढ़ाई ब्रिटेन में ही की है और वहां पर सामाजिक कार्यों के लिए वे जाने जाते हैं। और बहुत चर्चित भी हैं राजनीति में अचानक 2020 में उन्हें ब्रिटेन का वित्त मंत्री बनाया गया। ऋषि सुनक भारतीय मूल के होने के साथ-साथ हिंदू धर्म के रीत रिवाज के अनुसार वे अपने सभी त्यौहार मनाते हैं। यदि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बनते हैं तो यह भारत के लिए गर्व की बात होगी कि एक समय था जब ब्रिटेन भारत पर शासन करता था और आज भारतीय मूल का एक व्यक्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में शासन करेगा

Back to top button
Close