राजनीति

चार राज्यों के राज्यसभा चुनाव में भाजपा को 9, कांग्रेस को 5, शिवसेना को 1, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 सीट पर जीत हासिल

महाराष्ट्र के परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे, पूरी ताकत लगाने के बाद भी महाविकास आघाडी चौथी सीट जीतने में रही नाकाम

  1. मुंबई (महानगर संवाददाता) कल संपन्न हुए 4 राज्यों के राज्यसभा चुनाव के परिणाम कल ही घोषित कर दिए गए जिसमें महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव काफी चौंकाने वाला रहा भारतीय जनता पार्टी 3 सीटों पर जीत हासिल की वहीं पर कांग्रेश राष्ट्रवादी कांग्रेस शिवसेना एक एक सीट जीतने में कामयाब रही। महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम सबसे विलंब से आया क्योंकि महाराष्ट्र में मतगणना रोक दी गई थी, विपक्षी भाजपा पार्टी ने सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी के 3 विधायकों कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आहवाड़ (राकपा) यशोमती ठाकुर (कांग्रेस) तथा शिवसेना के विधायक सुभाष कांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की मतगणना निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने के बाद देर रात 1 बजे के बाद शुरू हुई हालाकी मतगणना शुक्रवार शाम 5 बजे शुरू होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि भाजपा ने आयोग का रुख कर सत्ताधारी महाविकास आघाडी गठबंधन के 3 विधायकों पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, महाराष्ट्र राज्यसभा के आए नतीजों में बीजेपी के खाते में 3 सीटें आई वहीं पर शिवसेना कांग्रेश और राष्ट्रवादी कांग्रेस ने एक एक सीट पर जीत हासिल की। शिवसेना प्रत्याशी संजय पवार की हार के बाद पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा एक वोट अमान्य कर दिया गया, उन्होंने आगे कहा कि हमारे दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को पहली वरीयता क्रम में सबसे ज्यादा 33 वोट मिले थे लेकिन राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया काफी पेचीदा है। राउत ने कहा कि दूसरी वरीयता क्रम के वोट के आधार पर भाजपा उम्मीदवार को बढ़त मिल गई और हमारा एक वोट भी अमान्य घोषित कर दिया गया जिसके कारण भाजपा 3 सीट जीतने में कामयाब हो गई। शिवसेना के प्रत्याशी संजय पवार के जीत के लिए पार्टी ने सारी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आजमी से मुलाकात की, बहुजन विकास आघाडी के हितेंद्र ठाकुर से संपर्क किया और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में करने में जी तोड़ कोशिश की, बावजूद इसके चौथी सीट नहीं जीत पाई। वहीं पर भाजपा तीसरी सीट जीतने से काफी उत्साहित दिखाई दी। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने राज्यसभा के लिए 4 सीटों पर हुए चुनाव में उन तीनों सीटों पर जीत दर्ज की जिस पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे वहीं कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट आई जबकि उसने 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। जनता दल सेकुलर ने एक भी सीट जीत दर्ज नही कर पाई। राजस्थान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन 3 सीट तथा भाजपा को एक सीट पर जीत दर्ज की वही पर हरियाणा में भाजपा को 1 सीट तथा भाजपा समर्थित उम्मीदवार को एक सीट पर जीत हासिल हुई। यहां पर कांग्रेस के अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा।
Back to top button
Close